डेयरी के खिलाफ कॉलोनी के लोगों ने किया हंगामा
Meerut News - खिर्वा रोड स्थित न्यू सैनिक कॉलोनी के निवासियों ने डेयरी के बाहर गंदगी और प्रदूषण के खिलाफ हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि डेयरी से निकलने वाली गंदगी के कारण सांस लेना मुश्किल हो गया है। नगर निगम को...

खिर्वा रोड स्थित न्यू सैनिक कॉलोनी के लोगों ने डेयरी के बाहर जमकर हंगामा किया। आरोप है डेयरी से निकलने वाली गंदगी से सांस लेना दूभर हो गया है। लोगों ने नगर निगम में शिकायत की, कार्रवाई न होने पर लोगों ने रविवार को जमकर हंगामा किया। चेतावनी दी कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे। परिवार के साथ पलायन कर जाएंगे। न्यू सैनिक कालोनी निवासी रवि, रघुनाथ, नीरज, अमरीश, धीरज, दीपक, आरएस सरोहा, राकेश शर्मा, प्रदीप त्यागी, विवेक पंवार, विनोद ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि कॉलोनी में उनकी गली एक ही रास्ते की है। कॉलोनी में अवैध रूप से दौराला निवासी युवक ने अवैध रूप से डेयरी शुरू कर दी। गंदगी के कारण लोगों का जीवन बेहाल है। नालियां चौक हैं। पड़ोसियों के मकान की दीवार भी ढहने लगी है। शनिवार को सहायक नगरायुक्त टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन डेयरी संचालक ताला बंद कर भाग गया। रविवार को कॉलोनी के लोगों ने घर के बाहर जमकर हंगामा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।