Hindi Newsबिहार न्यूज़Young man shot in moving train miscreants ran away by pulling chain stir due to murder

चलती ट्रेन में युवक को मारी गोली, फिर चेन पुलिंग करके भाग गए बदमाश, हत्या से सहमे यात्री

लखीसराय में चलती ट्रेन में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिर बदमाश चेन पुलिंग करके फरार हो गए। जनरल बोगी में हुई हत्या की इस घटना से यात्री भी दंग रह गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, लखीसरायWed, 29 Jan 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
चलती ट्रेन में युवक को मारी गोली, फिर चेन पुलिंग करके भाग गए बदमाश, हत्या से सहमे यात्री

गया से किऊल, जमालपुर और भागलपुर के रास्ते हावड़ा जाने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में मंगलवार को सफर कर रहे एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक धर्मेंन्द्र साह (25 वर्ष) तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव के सहदेव साह का पुत्र था। मृतक के पास जमीन के किसी केस से जुड़े कुछ कागजात बरामद हुए। आशंका जताई जा रही है कि जमीन के विवाद में युवक की हत्या की गई। किऊल स्टेशन से ट्रेन जैसे ही खुली यात्रियों से खचाखच भरी बोगी में चार बदमाशों में से एक ने युवक को गोली मारी और चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतरकर फरार हो गए।

जिस बोगी में वारदात हुई, उसमें मौजूद कुछ यात्रियों ने बताया कि चार बदमाशों में दो के पास पिस्टल थी। किऊल रेलवे स्टेशन से मंगलवार को दोपहर बाद लगभग 3.40 बजे ट्रेन जैसे ही खुली, आउटर सिग्नल के निकट पहुंचते ही बोगी में मौजूद बदमाशों ने धर्मेंद्र साह के सिर में गोली मारी और फरार हो गए। ट्रेन में मौजूद रेल पुलिस के जवान ने घटना की जानकारी रेल सुरक्षा बल के आला अधिकारियों को दी। किऊल रेलवे स्टेशन पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ ने लोगों से पूछताछ की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो बदमाश युवक के पास खड़े थे और दोनों ने अपनी-अपनी पिस्टल से धर्मेंन्द्र साह के सिर में गोली मारी। दो बदमाश गेट पर खड़े थे। वारदात के बाद चारों भाग निकले।

ये भी पढ़ें:पैसे निकालने बैंक गई थी महिला; 10 दिन बाद नहर में मिला शव, परिजन बोले- हत्या हुई
ये भी पढ़ें:हत्या कर भूसे में छिपाया मासूम का शव, 3 दिन से लापता बच्चे के मर्डर से सनसनी

वरीय डीएसपी रेल, किऊल जावेद अहमद ने बताया कि मृतक के पास से प्रॉपर्टी एवं केस-मुकदमे से संबंधित कागजात मिले हैं। मृतक के परिजनों से स्थानीय पुलिस के सहयोग से संपर्क किया जा रहा है। प्रथम दृष्ट्या घटना का कारण जमीन के विवाद से संबंधित प्रतीत हो रहा है। पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें