Hindi Newsबिहार न्यूज़Who asks job will be oppressed Priyanka Gandhi furious over BPSC candidates lathicharge

जो रोजगार मांगेगा, उस पर अत्याचार होगा; BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज से भड़कीं प्रियंका गांधी

पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि बीजेपी के राज में रोजगार मांगने वाले युवाओं को लाठियों से पीटा जाता है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 26 Dec 2024 03:07 PM
share Share
Follow Us on

पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा के अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज से सियासी पारा गर्माया हुआ है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज की निंदा की है। बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि हाथ जोड़ रहे युवाओं पर इस तरह लाठी चलाना क्रूरता की परिकाष्ठा है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज में रोजगार मांगने वाले युवाओं को लाठियों से पीटा जाता है। जो रोजगार मांगेगा, उस पर अत्याचार होगा।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज का वीडियो शेयर किया। इसमें कुछ लोग हाथ जोड़कर सड़क किनारे बैठे हुए नजर आ रहे हैं और पुलिस उन्हें लाठी से पीटकर भगाते हुए दिख रही है। प्रियंका ने गुरुवार को इस पर कहा कि यूपी हो, बिहार हो या मध्य प्रदेश, युवा अगर अपनी आवाज उठाते हैं तो उन्हें बर्बरता से पीटा जाता है। दुनिया के सबसे युवा देश (भारत) के नौजवानों का भविष्य क्या होगा, यह सोचना और उसके लिए नीतियां बनाना सरकारों का काम है। लेकिन भाजपा के पास सिर्फ कुर्सी बचाने का विजन है।

ये भी पढ़ें:बीपीएससी परीक्षार्थियों को कोचिंग संचालक भड़का रहे, लाठीचार्ज पर डीएम की सफाई

बता दें कि 13 दिसंबर को हुई बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कई अभ्यर्थी एग्जाम को रद्द कर इसे पुनः आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। बीते एक सप्ताह से पटना के गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों का धरना चल रहा है। बुधवार को आंदोलनरत अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा तो वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें