बीपीएससी परीक्षार्थियों को कोचिंग संचालक भड़का रहे, लाठीचार्ज पर पटना डीएम की सफाई
पटना डीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोचिंग संचालक और अन्य गैर-परीक्षार्थी बीपीएससी अभ्यर्थियों को भड़का रहे हैं। उनके द्वारा कानून-व्यवस्था खराब की जा रही है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) कार्यालय के बाहर बुधवार को प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर प्रशासन ने सफाई दी है। पटना डीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गर्दनीबाग में कुछ लोगों द्वारा बीपीएससी की 13 दिसंबर को हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। इसका नेतृत्व करने वालों में से अधिकांश लोग गैर-परीक्षार्थी हैं यानी बाहर के हैं जिनका परीक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। प्रशासन का दावा है कि ये लोग आधारहीन अफवाह फैलाकर परीक्षार्थियों को उकसाने और भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। इससे कानून व्यवस्था खराब हो रही है। इसके पीछे प्रशासन ने कुछ कोचिंग संचालकों का हाथ भी बताया है।
जिला प्रशासन ने बुधवार रात को जारी बयान में कहा कि 23 दिसंबर को शाम में कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा गर्दनीबाग अस्पताल में घुसकर चिकित्सकों और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार तथा तोड़-फोड़ की गई थी। इसके बाद बुधवार को फिर से निर्धारित धरना स्थल गर्दनीबाग से दूर नेहरू पथ पर बीपीएससी कार्यालय के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों से पुलिस और प्रशासन ने बार-बार धरनास्थल पर वापस जाने का अनुरोध किया। मगर वे नहीं माने और कुछ लोग वहीं धरने पर बैठ गए। उन्हें हल्का बल प्रयोग कर हटाया गया।
पटना डीएम ने कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर कानून-व्यवस्था तोड़ने और अफवाह फैलाकर लोगों को भड़काने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा भी आधारहीन तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर अफवाह फैलाई जा रही है।
जिला प्रशासन की ओर से पटना के कुछ कोचिंग संचालकों पर बीपीएससी परीक्षार्थियों को भड़काने का आरोप लगाया है। इनमें से कुछ लोगों का नाम लिया गया है, जो इस प्रकार हैं- रमांशु क्लासेज के रमांशु कुमार, सुनामी जीएस गुरू सुजीत, ज्ञान बिंदु जीएस क्लासेज के रौशन आनंद, छात्र नेता दिलीप कुमार, परफेक्शन जीएस के चंदन प्रिय एवं कौटिल्या जीएस के प्रवीण कुमार और प्रदीप कुमार, रोहित कुमार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।