Weather changed Rain in bihar many districts Muzaffarpur Bettiah lightning alert in 8 districts till 12th April Weather Update: बदला मौसम का मिजाज; पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में बारिश, 8 जिलों में 12 अप्रैल तक ठनका का अलर्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsWeather changed Rain in bihar many districts Muzaffarpur Bettiah lightning alert in 8 districts till 12th April

Weather Update: बदला मौसम का मिजाज; पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में बारिश, 8 जिलों में 12 अप्रैल तक ठनका का अलर्ट

  • गुरुवार को पटना, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, बेतिया, पूर्णिया, वैशाली समेत राज्य के विभिन्न जिलों में कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश हुई। कुछ स्थानों पर झमाझम तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिला।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 10 April 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
Weather Update: बदला मौसम का मिजाज; पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में बारिश, 8 जिलों में 12 अप्रैल तक ठनका का अलर्ट

Bihar Weather Update: अप्रैल महीने में ही गर्मी से हो रही परेशानी पर मेघ की फुहार से लोगों की राहत मिली है। गुरुवार को पटना, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, बेतिया, पूर्णिया, वैशाली समेत राज्य के विभिन्न जिलों में कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश हुई। कुछ स्थानों पर झमाझम तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिला। हालांकि किसानों के लिए इस समय की बारिश नुकसानदेह है क्योंकि रबी की तैयार फसल बर्बाद होने का खतरा है। तेज हवा से आम और लीची की फसल को भी नुकसान हो रहा है। बारिश से तंबाकु की फसल की भी काफी क्षति हई है। इस बीच मौसम विभाग की रिपोर्ट में राज्य के आठ जिलों में 12 अप्रैल तक मेघगर्जन और वज्रपात से साथ बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। राज्य के बेगूसराय, मधुबनी, दरभंग समेत अन्य जिलों में ठनका की चपेट में आने से 20 लोगों की मौत की खबर है। मौम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। खासकर किसानों को खेती कार्य के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

राजधानी पटना में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई। शहरी क्षेत्र की कई सड़कों पर जलजमाव हो गया। निचले इलाके में स्थित मोहल्लों में बारिश का पानी सड़क और गली में जमा हो गया। बादल इतना घना था कि दिन में अंधेरे जैसी स्थिति बन गई। पटना जंक्शन, हनुमान मंदिर, सदाकत आश्रम, कंकरबाग, गांधी मैदान, डाकबंगला के इलाकों सड़कों पर जलजमाव हो गया। हालांकि, झमाझम बारिश से गर्मी से काफी राहत मिली।

बदला मौसम का मिजाज; पटना, मुजफ्फरपुर, बेतिया समेत कई जिलों में बारिश

मुजफ्फरपुर में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। समस्तीपुर से सटे सकरा, मुरौल और मुशहरी के कुछ इलाकों में सवेरे से ही बारिश हो रही है। दोपहर बाद शहरी इलाके में भी पानी हवा के साथ बरसने लगा जिससे मौसम सुहावना हो गया। शहरी क्षेत्र के कुछ इलाकों में सड़क पर पानी जम गया। कांटी, मोतीपुर, सरैया, मीनापुर प्रखंडों में भी अच्छी बारिश हुई। किसानों ने प्रशासन से फसल क्षति मुआवजा की मांग की है।

बारिश

बेतिया में बारिश,ओला,के बीच वज्रपात

बेतिया में बुधवार की रात्रि करीब तीन बजे अचानक मौसम ने जोड़दार गरज तेज हवा बारिश वओला के बीच अपना करवट बदल डाला है। रात से ही रुक रुककर हो बारिश से एक तरफ़ गन्ना किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे तो दूसरी तरफ खेत में खड़े गेहूं के फसल को बर्बाद होते देख मायुसी छा गई है। इस बीच अचानक आर्मी में कार्यरत फौजी कमलनारायण प्रसाद के पक्के मकान पर ठनका गिरने से अफरातफरी मच गई। हालांकि इससे किसी की जान क्षति नहीं हुई। तेज आवाज के साथ गिरे ठनका से घर धुआं से भर गया और परिजनों में अफरातफरी मच गई। जगह जगह दिवाल क्रैक कर गया है। आंखों के समाने मौत का मंजर देख गृहस्वामी रामबृक्ष साह बताते हैं कि समय करीब तीन बजे थे। अचानक जोड़दार आवाज के साथ तेज चमक आई और घर उपरी मंजिल के दरवाजे को तोड़ते हुए घर के अंदर धुआं भर गया। बच्चे और परिजनों ने चिखने पुकारने पर घर में गया तो वहां की हालात देख मैं भी दंग रह गया।हम सबने ने भगवान से सुरक्षित बचाने की गुहार लगाई। इस घटना की खबर मिलते ही लोगों ने उनके दरवाजे पर ठनका गिरे हुए स्थल देखने की तांता लगने लगा। सबने परिजनों को सुरक्षित होने पर भगवान को शुक्रिया अदा किया। उधर रामबृक्ष साह ने चनपटिया अंचलाधिकारी कमलकांत सिंह को आवेदन देकर क्षतिग्रस्त मकान की मुआवजा की मांग की है।