Hindi Newsबिहार न्यूज़union minister amit shah rally in bihar gopalganj district

बिहार चुनाव से पहले अमित शाह भरेंगे हुंकार, गोपालगंज में रैली;डेढ़ लाख लोगों के आने का अनुमान

  • भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गिरि ने बताया कि अमित शाह की रैली में डेढ़ लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे। हर बूथ से सौ लोग भाग लेंगे। विधान सभा क्षेत्रों से गाड़ियों व दूसरे साधनों से लोग रैली में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे। पार्किंग स्थल बनाया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, गोपालगंजSun, 30 March 2025 08:32 AM
share Share
Follow Us on
बिहार चुनाव से पहले अमित शाह भरेंगे हुंकार, गोपालगंज में रैली;डेढ़ लाख लोगों के आने का अनुमान

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं। गृहमंत्री पटना के बाबू सभागार में सहकारिता सम्मेलन में शामिल होंगे। सहकारिता विभाग की 823 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यहां आए लोगों को केंद्रीय मंत्री संबोधित भी करेंगे। रविवार को शहर से सटे चैनपट्टी स्थित न्यू पुलिस लाइन के मैदान में रैली सह सभा होगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभा के लिए भव्य मंच और तीन पंडाल बनाए गए हैं। बगल में हेलीपैड का निर्माण कराया गया है। रैली में गोपालगंज के अलावे सारण,सीवान,पूर्वी चंपारण,पश्चिमी चंपारण,वैशाली आदि जिलों के लोग भाग लेंगे। बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अमित शाह की रैली को अहम माना जा रहा है। वे आज एनडीए सरकार की उपलब्धियों व नीतियों को अपने अंदाज में रखेंगे। विपक्ष पर भी करारा प्रहार करेंगे।

सारण व चंपारण के एनडीए कार्यकर्ताओं व समर्थकों में जोश भरेंगे। ताकि विधानसभा चुनाव फतह का रास्ता आसान हो सके। उनकी सभा का सियासी पंडितों को भी शिद्दत से इंतजार है। गोपालगंज व इसके आसपास के जिलों में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय,प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय,पर्यटन मंत्री राजू सिंह,नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा,पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू,एसटी व एससी कल्याण मंत्री जनक राम सहित कई मंत्री व नेता जनसंपर्क अभियान चलाने में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें:5 साल में बाढ़मुक्त होगा बिहार, पटना में बोले अमित शाह; BJP नेताओं को दिए टिप्स
ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी का शानदार मौका, शिक्षा विभाग में इन पद होगी 7500 नियुक्तियां

डेढ़ लाख से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान

भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गिरि ने बताया कि रैली में डेढ़ लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे। हर बूथ से सौ लोग भाग लेंगे। विधान सभा क्षेत्रों से गाड़ियों व दूसरे साधनों से लोग रैली में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे। पार्किंग स्थल बनाया गया है। शहर व सभा स्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर पोस्टर,बैनर व होर्डिंग लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:पटना में गरजेगा नगर निगम का बुलडोजर, इन इलाकों से हटेगा अतिक्रमण
अगला लेखऐप पर पढ़ें