Crime Branch Arrests Main Suspect in Sumit s Murder Case After Eight Months हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCrime Branch Arrests Main Suspect in Sumit s Murder Case After Eight Months

हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नरेला में सुमित की हत्या के मामले में आठ महीने से फरार प्रवेश कुमार को गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि सुमित ने उसकी बहन के साथ अभद्रता की थी, इसलिए उसने हत्या की। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली, प्र.सं.। क्राइम ब्रांच ने नरेला इलाके में सुमित की हत्या के मामले में आठ माह से फरार शख्स को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रवेश कुमार उर्फ ढिल्लू के तौर पर हुई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सुमित ने उसकी बहन से अभद्रता की थी, इसलिए वारदात को अंजाम दिया था। डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि बीते साल 13 सितंबर को नरेला इलाके में सुमित की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में प्रवेश और उसके चचेरे भाई दीपांशु व राहुल का नाम सामने आया था। प्रवेश फरार चल रहा था।

इंस्पेक्टर रामपाल की टीम को सूचना मिली थी कि प्रवेश शुक्रवार को नजफगढ़ इलाके में आने वाला है। इसके बाद टीम ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी ने बताया कि सुमित ने उसकी बहन से अभद्रता की थी, जिसका बदला लेने के लिए उसकी हत्या की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।