Tractor Fraud Reported Man s Vehicle Sold Without Consent ट्रैक्टर को साजिश कर बेचने की रिपोर्ट , Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTractor Fraud Reported Man s Vehicle Sold Without Consent

ट्रैक्टर को साजिश कर बेचने की रिपोर्ट

Firozabad News - टूंडला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी ट्रैक्टर को बिना अनुमति के बेचने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अनिल ने बताया कि वह इलाज के लिए अपने बेटे को दिल्ली ले गया था और लौटने पर पता चला कि उसका ट्रैक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 18 May 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर को साजिश कर बेचने की रिपोर्ट

टूंडला थानार्न्तगत एक ट्रैक्टर को साजिश के तहत दूसरे व्यक्ति को बेचने की रिपोर्ट थाने में लिखाई गई है। अनिल पुत्र रामदास निवासी नगला केवल थाना एका ने लिखाई रिपोर्ट में बताया है कि विगत 21 दिसम्बर 2022 को वह अपने बेटे को इलाज के लिए दिल्ली ले गया था। उसने अपने ट्रैक्टर को एसएस ट्रैक्टर एजेंसी पर छोड़ दिया। 5 मार्च 2023 को उसके बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई। वापस आया तो उसको पता चला कि उसका ट्रैक्टर सोनवीर के पास है। जब उसने उससे सम्पर्क किया तो उसने बताया कि उसने तो ट्रैक्टर संजय सिंह व सतेन्द्र से खरीद लिया है।

इसके बाद पीड़ित ने संजय सिंह, सतेन्द्र सैलमैन, सोनवीर निवासी बड़ा गांव थाना शमशाबाद जनपद आगरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।