Tragic Drowning Incident at Ganga Ghats Claims Lives of Five Young Men बाढ़ में होमगार्ड की तैयारी कर रहे पांच युवक गंगा में डूबे, दो की मौत, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTragic Drowning Incident at Ganga Ghats Claims Lives of Five Young Men

बाढ़ में होमगार्ड की तैयारी कर रहे पांच युवक गंगा में डूबे, दो की मौत

रविवार को पछियारी मलाही गंगा घाट पर स्नान करने गए पांच युवक डूब गए। दो को बचा लिया गया, जबकि तीन लापता हो गए। खोजी दल ने दो शव निकाले, जबकि एक युवक की तलाश जारी है। घटना ने साह सलेमपुर गांव में कोहराम...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 18 May 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
बाढ़ में होमगार्ड की तैयारी कर रहे पांच युवक गंगा में डूबे, दो की मौत

पछियारी मलाही गंगा घाट पर रविवार को स्नान करने गए होमगार्ड की तैयारी में लगे पांच युवक डूब गए। दो युवकों को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया, जबकि तीन गंगा की लहरों में समा गए। बाद में खोजी दल ने दो युवकों निरंजन (23) और धीरज (26) के शवों को खोज कर निकाला। एक अन्य लापता युवक सोनू (26) की तलाश जारी है। जितेंद्र और नवीन को बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार साह सलेमपुर गांव निवासी धीरज कुमार, सोनू कुमार, निरंजन कुमार और जितेंद्र कुमार आदि होमगार्ड की शारीरिक की तैयारी प्रतिदिन करते थे। पहले इनका ग्रुप फोरलेन पर तैयारी कर रहा था।

चंद रोज पहले सभी ने गंगा किनारे बालू पर तैयारी करने का योजना बनाई। इसके बाद सभी मलाही गंगा घाट के किनारे अभ्यास शुरू कर दिया। इसके बाद रविवार की सुबह को अभ्यास के उपरांत सभी गंगा स्नान करने लगे। दीयर बड़की गंगा नदी की गहराई का ज्यादातर युवकों को पता नहीं था। स्नान करने के दौरान एक दूसरे के बचाने के चक्कर में पांच दोस्त गंगा की लहरों में समा गये। हालांकि, घाट के किनारे खड़े लोगों ने जब उन्हें डूबते देखा तो बचाने के लिए गंगा नदी में कूद पड़े। इसमें जितेंद्र और एक अन्य युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया, जबकि निरंजन, धीरज और सोनू लापता हो गए। ढाई घंटे तलाश करने के बाद निरंजन और धीरज के शव को निकाला गया, जबकि सोनू की तलाश की जा रही है। एक साथ तीन युवकों के गंगा नदी में डूबने से साह सलेमपुर गांव में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह और अंचल अधिकारी नरेंद्र कुमार ने पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। दूसरी तरफ लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया तथा राजद नेता मिथिलेश यादव भी पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए जिला प्रशासन से मुआवजा भुगतान करने की मांग की है। हालांकि ग्रामीणों की ओर से कुछ देर के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम किया गया था। कई वाहन चालकों के साथ ग्रामीणों ने बदसलूकी की। हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। धीरज का सपना था होमगार्ड बनने का निरंजन के पिता भुलेटन राय किसान हैं, जबकि धीरज के पिता राजनीति यादव की बचपन में मौत हो गई थी। धीरज होमगार्ड की नौकरी कर अपने परिवार की मदद करने का सपना देख रहा था। दूसरी तरफ लापता सोनू के पिता विजय महतो निजी स्कूलों में वाहन चालक का काम करते हैं। सोनू के बड़े भाई की कुछ दिन पहले ही एक हादसे में मौत हो गई थी। मलाही घाट के पास गंगा नदी की मुख्य धारा है, जहां तेज प्रवाह है। इस क्षेत्र में नदी की गहराई ज्यादा है। इस स्थान पर स्नान करना सुरक्षित नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।