बक्सर में वाहन चेकिंग के दौरान भड़के SDO, ट्रक ड्राइवर को जड़े थप्पड़, देखते रह गए डीएम साहब!
बक्सर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक ड्राइवर को एसडीओ के थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रक के कागत दिखाने को लेकर हुई बहस के दौरान SDO राकेश कुमार ने थप्पड़ मार दिया। इस दौरान डीएम अंशुल अग्रवाल भी मौजूद थे।

बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल के एसडीओ राकेश कुमार का ट्रक ड्राइवर को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल भी इस दौरान मौजूद थे। वो सिमरी प्रखंड में तटबंध और पेयजल व्यवस्था का जायजा लेने निकले थे। इसी दौरान एसडीओ राकेश कुमार ने बालू लदा ट्रक जाते देखा। ट्रक रुकवाकर चालक से कागज मांगे। इसी दौरान किसी बात को लेकर एसडीओ भड़क गए, और ड्राइवर को दो थप्पड़ जड़ दिए।
वीडियो वायरल होने के बाद एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने यूपी के तीन चालान दिखाए थे। वो नेशनल हाइवे छोड़कर ग्रामीण सड़क पर बालू लदा ट्रक लेकर जा रहा था। जिसके सड़क खराब हो रही थी। उन्होने आरोप लगाया कि कागजात मांगने पर चालक ने बदतमीजी की, जिसके बाद उसे डराने के लिए थप्पड़ मारा। वहीं चालक का कहना है कि वो बिहटा से देवरिया के लिए बालू लेकर जा रहा था। उसके पास वैध चालान और दस्तावेज थे। ट्रक भी अंडरलोड था। और वो नियमों के मुताबिक बालू ढो रहा था
घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एसडीओ ट्रक ड्राइवर को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। अभी तक जिला प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ट्रक के दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।