Hindi Newsबिहार न्यूज़two people death from suspicious poisonous liquor in bihar begusarai

बिहार में जहरीली शराब से दो लोगों के मरने की आशंका, मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम

बेगूसराय के सिविल सर्जन ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि जब हरेराम तांती को अस्पताल लाया गया तब उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। उनके रिश्तेदार शराब पीने की बात कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि हरेराम तांती के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड ने किया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, बेगूसरायWed, 11 Dec 2024 01:55 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के बेगूसराय जिले में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। आशंका है कि दोनों की मौत जहरीली शराब से हुई है। जहरीली शराब से दो मौतों की आशंका के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। दो मौतों के बाद मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। चेरिया बरियारपुर के मेहदा शाहपुर की यह घटना बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस इलाके के रहने वाले डॉक्टर सीसी सिंह और उनके कंपाउंडर हरेराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

बेगूसराय के सिविल सर्जन ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि जब हरेराम तांती को अस्पताल लाया गया तब उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। उनके रिश्तेदार शराब पीने की बात कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि हरेराम तांती के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड ने किया है।

डॉक्टर सीसी सिंह के शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है। पुलिस ने डॉक्टर के परिजनों को जल्द से जल्द पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वो इस मामले में स्पष्ट तौर से कुछ कह सकते हैं।

सिविल सर्जन, प्रमोद कुमार सिंह ने कहा हरेराम तांती को उनके घरवाले इलाज के लिए लेकर आए थे और हरेराम तांती लड़खड़ा रहे थे। उन्होंने बताया कि इनकी आंख की रोशनी चली गई है। हमने पूछा तो उन्होंने बताया कि हां, वो कभी-कभी शराब पीते हैं। हमको लगा कि यह शराब का ही असर है और इसके बाद उनका इलाज किया गया। लेकिन सुबह अचानक उनकी तबीयत ज्यादा गंभीर हो गई।' बेगूसराय के एसपी मनीष ने कहा, 'हम लोग लगातार इसमें कार्रवाई कर रहे हैं। अभी इसमें एक व्यक्ति का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें