Tragic Death of 10-Year-Old Asmita in Dog Attack in Hasanpur बच्ची की कुत्तों ने नोचाकर ले ली जान, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Death of 10-Year-Old Asmita in Dog Attack in Hasanpur

बच्ची की कुत्तों ने नोचाकर ले ली जान

हसनपुर के बड़गांव में 10 वर्षीय बच्ची अस्मिता को कुत्तों के झुंड ने मार डाला। वह शौच करने गई थी जब कुत्तों ने उसे नोच लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 29 April 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
बच्ची की कुत्तों ने नोचाकर ले ली जान

हसनपुर। बड़गांव की दस वर्षीया बच्ची अस्मिता को कुत्तों का झुंड ने नोच नोच कर मार डाला। सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे गांव स्थित रेलवे लाइन के समीप शौच करने गई थी। जिसे कुत्तों का झुंड नोच नोच कर कई जगह ज़ख्मी कर दिया। लहुलुहान स्थिति में लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में भर्ती कराया। चिंताजनक स्थिति में डा अरविंद कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर रेफर कर दिया। इलाज के लिए समस्तीपुर जा रही बच्ची ने रास्ते में दम तोड दिया। इस संबंध में चिकित्सक ने बताया कि कुत्तों ने आठ दस जगहों पर नोच नोच कर ज़ख्मी कर दिया था। बताया जाता है कि अस्मिता बड़गांव के वार्ड 7 के हरेराम यादव की पुत्री थी। जो सबेरे शौच के लिए घर से निकली थी। कुत्तों से आस पास के लोगों ने बच्ची को छुड़ाया। तब तक वह पूर्ण रूपेण जख्मी हो चुकी थी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम को लेकर समस्तीपुर भेज दिया। इधर बच्ची की मौत से टोले में मातम का दृश्य कायम है। पूर्व जिला पार्षद शम्भू भूषण यादव ने मृत बच्ची के परिजन को मुआवजा देने की मांग सीओ से की है। इस संबंध में सीओ हनी गुप्ता ने बताया कि मुआवजा देने के मुद्दे पर जिला से मार्ग दर्शन लेने के बाद स्पष्ट बताया जायेगा। प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।