Hindi Newsबिहार न्यूज़truck of postal parcels cartons of floor cleaner When the search conducted even the police stunned in Muzaffarpur Bihar

डाक पार्सल का ट्रक, फ्लोर क्लीनर के कार्टन्स; तलाशी ली गई तो पुलिस भी दंग रह गई

  • उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली नंबर के कंटेनर पर हरियाणा से शराब की खेप लोड की गई थी। मुजफ्फरपुर में इसकी डिलीवरी की जानी थी। शराब तस्करों ने तस्करी के लिए डाक पार्सल लिखे कंटेनर का उपयोग किया था, ताकि शक न हो।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 4 Jan 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on

पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार के मुजफ्फरपुर में उत्पाद थाने की टीम शराब माफिया का पैंतरा देख दंग रह गई। पेट्रोल पंप पर सीएनजी लेने के लिए रुकी डाक पार्सल कंटेनर से उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप जब्त की है। टीम ने कांटी इलाके में छापेमारी कर कंटेनर से 110 कार्टन शराब बरामद की है। इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। ट्रक को डाक पार्सल की गाड़ी दिखाया गया था। स्कैनर से बचने के लिए ट्रक में फ्लोर क्लीनर के कार्टन्स भरे गए थे। उसके बीच शराब के कार्टन्स छिपाए गए थे। गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया है। बिहार में नीतीश कुमार की पहल पर साल 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है।

उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली नंबर के कंटेनर पर हरियाणा से शराब की खेप लोड की गई थी। मुजफ्फरपुर में इसकी डिलीवरी की जानी थी। शराब तस्करों ने तस्करी के लिए डाक पार्सल लिखे कंटेनर का उपयोग किया था, ताकि शक न हो। साथ ही बिहार की सीमा में प्रवेश के दौरान स्कैनर की रडार में न आ जाए, इसको लेकर 50 कार्टन फ्लोर क्लीनर को रखा गया था। इसके बीच में 110 कार्टन विदेशी शराब की खेप रखी गयी थी।

ये भी पढ़ें:शराबबंदी पर तेजस्वी की नीतीश सरकार से कर दी बड़ी मांग

फ्लोर क्लीनर के बीच शराब की खेप

जब उत्पाद विभाग की टीम पेट्रोल पंप पर पहुंची तो वहां से चालक फरार हो गया। संदिग्ध स्थिति में खड़े कंटेनर की जब तलाशी ली गई तो उसमें ऊपर से डाक पार्सल की तरह पैक्ड कार्टन दिखा। उसमें फ्लोर क्लीनर था। संदेह होने पर जब उन कार्टन को हटाकर देखा गया तो शराब की खेप बरामद हुई।

ये भी पढ़ें:शराबबंदी कानून के तहत नहीं जब्त हो सकता कैश, पटना हाई कोर्ट का अहम आदेश

वाहन जांच के दौरान शराब धंधेबाज धराया

इधर नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक धंधेबाज को 11 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। थानेदार शरत कुमार ने बताया कि छोटी कल्याणी से साहू रोड की ओर गश्ती के दौरान टीम ने देखा कि दो युवक पुलिस की गाड़ी को देखकर भाग रहे हैं। पीछा करने पर एक युवक को दबोच लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 11 लीटर शराब की बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपित सीतामढ़ी जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र का विजय कुमार है। वहीं, फरार युवक राजेश चौधरी मिठनपुरा-मालीघाट का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस छापेमारी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें