Police Detain Eight After Violent Clash Between Two Groups in Belaganj चाकंद के पीर बिगहा में दो गुटों में मारपीट, पांच लोग जख्मी, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Detain Eight After Violent Clash Between Two Groups in Belaganj

चाकंद के पीर बिगहा में दो गुटों में मारपीट, पांच लोग जख्मी

दोनों गुटों से आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया -जनप्रतिनिधियों और पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 28 April 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
चाकंद के पीर बिगहा में दो गुटों में मारपीट, पांच लोग जख्मी

दोनों गुटों से आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया -जनप्रतिनिधियों और पुलिस ने शांत कराया मामला

बेलागंज, एक संवाददाता। चाकंद थाना क्षेत्र के पीर बिगहा के समीप रविवार की रात दो गुटों में किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों तरफ के पांच लोग जख्मी हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला और ग्रामीणों के सहयोग से मामले को शांत कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों ओर से आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया।

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी विधि व्यवस्था रविप्रकाश सिंह, बेलागंज व चाकंद थाने की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ओर से आठ आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सोमवार की दोपहर एएसपी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक की गई। इसमें ग्रामीणों, बुद्धिजीवियों, पंचायत प्रतिनिधियों सहित डीएसपी विधि व्यवस्था रविप्रकाश सिंह, चाकंद थानाध्यक्ष अवध किशोर सिंह, बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, बेलागंज एवं नगर प्रखंड में अंचलाधिकारी मौजूद रहे।

दर्ज हुई तीन प्राथमिकी

मारपीट के मामले में चाकंद थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है। चाकंद थाने की पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से एक-एक प्राथमिकी और सौहार्द और माहौल बिगाड़ने के मामले में तीसरी प्राथमिकी पुलिस की ओर से की गई है।

कोट

किसी बात को लेकर मारपीट हुई। इसमें कुछ लोग जख्मी हुए हैं। इसमें कोई अन्य मामला नहीं है। कुछ लोग इस मामले में सोशल मीडिया पर झूठे अफवाह फैलाने में जुटे हुए हैं। वैसे लोगों को पुलिस चिह्नित कर कार्रवाई कर रही है।

-अनवर जावेद अंसारी, एएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।