सीमा शुल्क ने 17.55 लाख मूल्य की विदेशी सुपारी जब्त की
सीमा शुल्क आयुक्तालय पटना के अधिकारियों ने 17 लाख 55 लाख रुपए मूल्य की विदेशी सुपारी जब्त की। यह सुपारी डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से दिमापुर से कानपुर ले जाई जा रही थी। जब्त की गई सुपारी...

सीमा शुल्क आयुक्तालय पटना की सीमा शुल्क निवारण शाखा के अधिकारियों ने 17 लाख 55 लाख रुपए मूल्य की विदेशी सुपारी जब्त की। सीमा शुल्क निवारण मुख्यालय को सूचना मिली थी कि डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से 40 बोरा (3510 किलोग्राम) विदेशी सुपारी दिमापुर से कानपुर के लिए बुक किया गया है। बिहार के रास्ते वगैर किसी वैध कागजात के तस्करी कर सुपारी ट्रेन से कानपुर ले जाई जा रही है। इसके बाद सीमा शुल्क निवारण मुख्यालय पटना के अधिकारियों ने पाटलिपुत्र स्टेशन पर सुपारी ट्रेन से उतारकर सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर ली। यह कारवाई सहायक आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण), मुख्यालय पटना के नेतृत्व में अन्य अधीक्षकों एवं निरीक्षकों द्वारा की गई । फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि उक्त तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं। सीमा शुल्क द्वारा तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।