मल्टीडिसिप्लिनरी कमेटी के निर्णय के विरोध में रेल कर्मियों का प्रदर्शन
-ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के नेतृत्व में गया क्रु लॉबी के सामने किया गया

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर सोमवार को गया जंक्शन के क्रु लॉबी पर मल्टीडिसीप्लिनरी कमेटी की रिपोर्ट के विरोध में रेल कर्मियों ने प्रदर्शन किया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा के मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर क्रु लॉबी गया के सामने संध्या चार बजे से विरोध प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि हाई स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 130 किलोमीटर प्रति घंटे किए जाने पर मिलने वाले भत्ते पर विचार किया जाना चाहिए। सहायक लोको पायलट को 200 किलोमीटर तक या उससे अधिक में इएमयू में लागू नहीं किया जाना और कार्य के घंटे का निर्धारण उचित मापदंड के अनुसार नहीं जाना चिंता का विषय है। भोजन और नेचुरल कॉल के लिए ब्रेक मिलना चाहिए था, लेकिन ब्रेक की अवधि को अमान्य किया गया। लोको के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगवा कर गोपनीयता का उल्लंघन किया जा रहा है। फोग सेफ डिवाइस को लोको के अंदर ही इनबिल्ट करना चाहिए, लेकिन लोको पायलट द्वारा ढोकर ले जाने की प्रथा समाप्त नहीं किए जाने और अन्य लोकल समस्याओं के समाधान के लिए मांग किए जाने पर भी उचित सुनवाई नहीं होने को लेकर असंतोष जताया गया। इस अवसर पर लोको पायलट राजेश कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव कुमार अवस्थी, सुजीत कुमार, ट्रेन मैनेजर विनोद कुमार ,श्रीनिवास सिंह आदि लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।