Farmers Reluctant to Sell Wheat at Purchase Centers Low Tally Reported क्रय केंद्रों पर नही आ रहे किसान, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFarmers Reluctant to Sell Wheat at Purchase Centers Low Tally Reported

क्रय केंद्रों पर नही आ रहे किसान

Gangapar News - क्रय केंद्रों पर नही आ रहे किसान-बरदहा क्रयकेंद्र पर महज 3350 कुंतल की हुई तौल-करछना।क्षेत्र के कई जगह खुले गेहूं क्रय केंद्रों पर किसान तौल कराने नही

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 18 May 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
क्रय केंद्रों पर नही आ रहे किसान

क्षेत्र के कई जगह खुले गेहूं क्रय केंद्रों पर किसान तौल कराने नही आ रहे हैं। जिसके चलते गेहूं की खरीद को कार्य बंद पड़ा है। हालांकि गेहूं का समर्थन मूल्य सरकार ने पर्याप्त रखा लेकिन अधिकतर किसानों ने गांव में व्यापारियों के हाथ गेहूं बेंच दिए। बड़े पैमाने पर खेती करने वाले कुछ किसान क्रय केंद्रों पर तौल कराने भी पहुंचे। गांधी आश्रम बरदहा के समीप खुला क्रयकेंद्र पर रविवार को कोई किसान तौल कराने नही पहुंचा। उक्त क्रय केंद्र पर बीते वर्ष अपेछा बहुत कम तौल हुई। इस वर्ष पांच हजार क्विंटल लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 3350 क्विंटल गेहूं की तौल हो सकी है।

जिसमें 3300 क्विंटल एफसीआई को जा चुका है।इस बावत एमआई हिमांशू राय ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में किसानों तक गेहूं खरीद को लेकर क्रय केंद्रों पर आने का प्रचार प्रसार भी किया गया है।केंद्र गेहूं खरीद का कार्य जारी है लेकिन दो चार दिन में एक दो किसान ही तौल कराने पहुंचते हैं।लेकिन जिस तरह इसबार तौल हो रही है उससे नही लगता कि लक्ष्य के करीब भी पहुंचा जा सकता है।उन्होने बताया कि महज 50 क्विंटल गेहूं क्रयकेंद्र पर है जो आज शाम तक चला जाएगा।बाकी 3300 क्विंटल एफसीआई भेजा जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।