Hindi Newsबिहार न्यूज़teacher alleged mla gopal madnal threat him in bhagalpur

अभी तक खाली नहीं किए, सामान फेंक देंगे; विधायक गोपाल मंडल पर टीचर को धमकाने का आरोप

  • पीड़ित शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि विधायक गोपाल मंडल ने उनके साथ गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की की। आरोपियों ने उनके मकान में रहने वाले किराएदारों को भी हथियार सटाकर घर खाली करने की धमकी दी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, भागलपुरThu, 27 Feb 2025 08:14 AM
share Share
Follow Us on
अभी तक खाली नहीं किए, सामान फेंक देंगे; विधायक गोपाल मंडल पर टीचर को धमकाने का आरोप

बिहार के भागलपुर जिले में गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल पर बरारी में रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने केस दर्ज कराया है। बरारी थाना को दिए आवेदन में शिक्षक ने बताया है कि पहले 12 फिर 22 फरवरी को आरोपी हथियार लेकर आए और धमकी दी। शिक्षक का आरोप है कि विधायक ने धमकी दी है कि अगर घर खाली नहीं किया गया तो वो उनका सामान उठा कर बाहर फेंक देंगे।

सन्हौला प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित पीड़ति शिक्षक ने कहा कि 12 फरवरी की सुबह 10 बजे विधायक गोपाल मंडल, आदित्य कुमार व अन्य सात लोग हथियार के साथ घर पहुंचे। सभी ने पिस्तौल सटाकर मकान खाली करने की धमकी दी। वहीं मामले को लेकर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि वह जमीन उस शिक्षक की नहीं है।

ये भी पढ़ें:कब्रिस्तान से बच्चे का शव निकाल छेड़छाड़, दूर पड़ा था खून से लथपथ मुंड

जिनके नाम से जमीन है, उन्होंने हमारे रिश्तेदार को रजिस्ट्री कर दी है। धमकी देने या हथियार सटाने की बात गलत है। सिर्फ खाली करने को कहा है। डीएसपी सिटी प्रथम अजय कुमार चौधरी ने बताया कि केस दर्ज कर हर बिंदु पर जांच की जा रही है।

सामान बाहर फेंक देने की धमकी

पीड़ित शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि विधायक गोपाल मंडल ने उनके साथ गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की की। आरोपियों ने उनके मकान में रहने वाले किराएदारों को भी हथियार सटाकर घर खाली करने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें:जीजा ने साली का गला रेत सड़क पर फेंका, शरीर पर कई जगह वार

पीड़ित शिक्षक ने बताया कि 12 फरवरी की घटना के बाद दोबारा 22 फरवरी को विधायक गोपाल मंडल, आदित्य कुमार, उदयकांत सिंह और उसके दो पुत्र समरजीत कुमार उर्फ छोटू और धर्मेश कुमार के साथ अन्य लोग हथियार से लैस होकर उनके घर पर पहुंच गए। कहने लगे कि अभी तक घर खाली नहीं किए हो, सारा सामान फेंक देंगे।

शिक्षक ने जब उन लोगों का विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। डीएसपी सिटी प्रथम अजय कुमार चौधरी ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद हर बिंदु पर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:सड़क पर गिरा युवक और लाठियां बरसाती पुलिस, बिहार में बेरहमी
अगला लेखऐप पर पढ़ें