Hindi Newsबिहार न्यूज़Struggle for Mahakumbh Ruckus vandalism by passengers of Seemanchal Express people with reservation missed train

महाकुंभ जाने को मारामारी; सीमांचल एक्प्रेस के यात्रियों का हंगामा-तोड़फोड़, रिजर्वेशन वालों की छूटी ट्रेन

  • अररिया कोर्ट स्टेशन के वाणिज्य पर्यवेक्षक राजीव कुमार ने बताया कि हंगामा कर रहे आक्रोशित यात्रियों ने इस दौरान काउंटर के शीशे तोड़ डाले। एस्बेसटस की छत को भी क्षति पहुंचाया। रेलकर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, अररिया, वरीय संवाददाताTue, 11 Feb 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ जाने को मारामारी; सीमांचल एक्प्रेस के यात्रियों का हंगामा-तोड़फोड़, रिजर्वेशन वालों की छूटी ट्रेन

बिहार से प्रयागराज महाकुंभ जाने की होड़ मची है। अत्यधिक भीड़ के बीच सीमांचल एक्सप्रेस की बोगी लॉक रहने और ट्रेन छूटने से आक्रोशित यात्रियों ने अररिया कोर्ट स्टेशन जमकर बबाल काटा। इस दौरान पहले हंगामा किया फिर तोड़फोड़ शुरू कर दी। अररिया कोर्ट स्टेशन के वाणिज्य पर्यवेक्षक राजीव कुमार ने बताया कि हंगामा कर रहे आक्रोशित यात्रियों ने इस दौरान काउंटर के शीशे तोड़ डाले। एस्बेसटस की छत को भी क्षति पहुंचाया। यही नहीं रेलकर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। तोड़फोड़ से रेलवे विभाग को नुकसान होने की खबर है। घटना सोमवार देर रात की है।

राजीव कुमार ने बताया कि काफी देर तक हो हंगामा होता रहा। काफी मशक्कत के बाद ये आक्रोशित यात्री शांत हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब दस बजे जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12487 अररिया कोर्ट स्टेशन पर रूकी। अररिया कोर्ट स्टेशन पर पहले से सैकड़ों की संख्या में यात्री थे। इनमें अधिकांश यात्री कुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहे थे। ट्रेन में अप्रत्याशित भीड़ रहने व ट्रेन के बॉगी का मुख्य दरवाजा लॉक रहने के कारण दर्जनों यात्री ट्रेन में नही चढ़ पाये और ट्रेन अररिया कोर्ट से अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान कर गयी।

ट्रेन छूट जाने के बाद यात्रियों ने प्लेटफार्म पर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। हालांकि ट्रेन के अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद आरपीएफ द्वारा ट्रेन के कई बॉगी के मुख्य द्वार को खुलवाकर यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ाया बावजूद इसके सैकड़ों यात्री ट्रेन में नही चढ़ पाये। ट्रेन छूटने के बाद आक्रोशित यात्रियों ने अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर जमकर बवाल काटा। इस दौरान शीशे का काउंटर व एस्बेसटस के छत को नुकसान पहुंचाया। मौके पर मौजूद आरपीएफ कर्मचारी कमलजीत कुमार ने बताया कि महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे यात्रियों की ट्रेन अत्यधिक भीड़ चल रही है। जिस कारण आए दिन इस तरह की समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है।

रिजर्वेशन कराया था लेकिन बोगी हीं नहीं खुला

यात्री हरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि उन्हें सीमांचल एक्सप्रेस से मुगलसराय जाना था जिसके लिए उन्होंने चार टिकट बुक करवाया था। एस:1 में उनका चार्ट टिकट था लेकिन एस:1 का बोगी अंदर से बंद था और वह लोग ट्रेन में चढ़ नहीं पाए। बताया कि उन्हें परिवार को लेकर डॉक्टर के पास जाना था लेकिन वे ट्रेन पर नहीं चढ़ पाए। कारोबारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि वे कारोबार के सिलसिले में कानपुर के लिए घर से निकले थे और बकायदा दो माह पहले टिकट आरक्षित करवाया था। बावजूद इसके ट्रेन में चढ़ पाने में असमर्थ रहे। उन्होंने कटिहार रेल मंडल सहित रेलवे प्रशासन पर अपना आक्रोश प्रकट किया। ट्रेने छूटने से नीरज कुमार भी काफी नाराज दिखे। संतोष कुमार, रीतेश कुमार, माधुरी देवी, शकुंतला देवी को प्रयागराज कुंभ स्नान करने जाना था लेकिन ट्रेन छूट गयी। कहा कि जोगबनी से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन खुलनी चाहिए।

काफी मशक्कत के बाद शांत हुए यात्री

ट्रेन के छूटने के बाद हंगामा कर रहे आक्रोशित यात्रियों को आरपीएफ प्रभारी व स्थानीय रंजीत दास, वार्ड पार्षद श्याम मंडल ने समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया। ट्रेन छूटने वाले अनारक्षित टिकट वाले लगभग दर्जनों रेल यात्रियों ने रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर से अपना रेल टिकट कैंसिल कराया जबकि ट्रेन छूटने के बाद आरक्षित श्रेणी का टिकट वाले लगभग यात्री टीडीआर के माध्यम से अपना रेल टिकट को वापस कराने का प्रक्रिया में जुटे रहे। वही अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ जवान बताया कि कुंभ नहाने जाने को लेकर यात्रियों की काफी भीड़ होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई। और कुछ दिनों तक इसी तरह की भीड़ होने की उम्मीद है।

जोगबनी में सीमांचल पर हो जाता है कब्जा

यहां बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु ट्रेन पर जोगबनी में ही कब्जा कर लेता है। सोमवार को भी जोगबनी में सवार श्रद्धालु सामान्य बोगी के साथ आरक्षित बोगियों को भी कब्जा कर अंदर से बोगी लॉक कर दिया था, जिसके कारण फारबिसगंज और अररिया कोर्ट स्टेशन पर सैकड़ों यात्री आरक्षण के बावजूद ट्रेन में सवार नहीं हो सके। देर रात फारबिसगंज स्टेशन पर भी जमकर हंगामा हुआ था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें