बिहारः मैट्रिक परीक्षा में फेल हुई तो छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, गम में डूबा परिवार
वह मैट्रिक परीक्षा में फेल हो चुकी है। इस वजह से वह काफी तनाव में थी। शनिवार की दोपहर घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के माता-पिता बड़ी बेटी के ससुराल गए थे।
बिहार के मुंगेर में मैट्रिक में फेल हो जाने पर एक छात्रा ने खौफनाक फैसला कर लिया। उसके इस कदम से पूरा परिवार गम और मातम के अंधेरे में डूब गया है। जिले के पूरबसराय ओपी अंतर्गत गायत्रीनगर में ई-रिक्शा चालक टिंकू साह की 16 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में फेल होने पर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह माधोपुर गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा थी
खुशी ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी। शुक्रवार को मैट्रिक का रिजल्ट निकला। उसने भी अपना रिजल्ट चेक किया। पता चला कि वह मैट्रिक परीक्षा में फेल हो चुकी है। इस वजह से वह काफी तनाव में थी। शनिवार की दोपहर घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के माता-पिता शुक्रवार को ही बड़ी बेटी के कानपुर स्थित ससुराल गए थे।
मृत छात्रा का भाई आशीष कुमार और चाचा चाची ने पूरबसराय ओपी को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उनके घर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने घटना से संबंध में परिजनों से जानकारी ली।
इसे भी पढ़ें- किशोर की गला काटकर हत्या, हाई टेंशन बिजली टावर चढ़े आरोपी की पीट-पीटकर हत्या; बबाल पर पुलिस फायरिंग
पूरबसराय ओपी प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि बड़े भाई और चाचा के द्वारा सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लिया। इस संबंध में मृतका के बड़े भाई आशीष कुमार के आवेदन पर यूडी कांड दर्ज किया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।