Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Failed in the matriculation examination the student took a dreadful step in Munger family immersed in grief

बिहारः मैट्रिक परीक्षा में फेल हुई तो छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, गम में डूबा परिवार

वह मैट्रिक परीक्षा में फेल हो चुकी है। इस वजह से वह काफी तनाव में थी। शनिवार की दोपहर घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के माता-पिता बड़ी बेटी के ससुराल गए थे।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, मुंगेरSat, 1 April 2023 08:41 PM
share Share

बिहार के मुंगेर में मैट्रिक में फेल हो जाने पर एक छात्रा ने खौफनाक फैसला कर लिया। उसके इस कदम से पूरा परिवार गम और मातम के अंधेरे में डूब गया है। जिले के पूरबसराय ओपी अंतर्गत गायत्रीनगर में ई-रिक्शा चालक टिंकू साह की 16 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में फेल होने पर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह माधोपुर गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा थी

खुशी ने  इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी। शुक्रवार को मैट्रिक का रिजल्ट निकला। उसने भी अपना रिजल्ट चेक  किया। पता चला कि वह मैट्रिक परीक्षा में फेल हो चुकी है। इस वजह से वह  काफी तनाव में थी। शनिवार की दोपहर घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के माता-पिता शुक्रवार को ही बड़ी बेटी के कानपुर स्थित ससुराल गए थे। 

मृत छात्रा का भाई आशीष कुमार और चाचा चाची ने पूरबसराय ओपी को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उनके घर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने घटना से संबंध में परिजनों से जानकारी ली।

 पूरबसराय ओपी प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि बड़े भाई और चाचा के द्वारा सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लिया। इस संबंध में मृतका के बड़े भाई आशीष कुमार के आवेदन पर यूडी कांड दर्ज किया गया।  पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें