पेंशनरों को भी आयुष्मान योजना से जोड़े सरकार
सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन डोईवाला की बैठक में पेंशनरों ने गोल्डन कार्ड से संबंधित समस्याओं पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सरकार से आयुष्मान योजना से जोड़ने की मांग की, ताकि गंभीर रूप से बीमार...

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन डोईवाला की मासिक बैठक शुक्रवार को हुई, जिसमें गोल्डन कार्ड संबंधित समस्या पर पेंशनरों ने नाराजगी जताई। उन्होंने सरकार से पेंशनरों को आयुष्मान योजना से जोड़ने की मांग की। आंगनबाड़ी केंद्र कान्हरवाला में सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन डोईवाला की मासिक बैठक में अध्यक्ष धर्म सिंह कृषाली ने कहा कि सभी प्रमुख हास्पिटलों ने गोल्डन कार्ड से भर्ती मरीजों का इलाज करवाना बन्द कर दिया है। ऐसे में गम्भीर रूप से बीमार पेंशनरों के समक्ष आर्थिक रूप से समस्या पैदा हो गई है, जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्यक्त किया है। यदि सरकार हमारी पेंशन से कटौती करने के बाद भी निःशुल्क चिकित्सा सुविधा नही करा सकती है, तो हमारी पेंशन से कटौती को बंद कर दिया जाए।
कहा कि पेंशनरों को भारत सरकार के आयुष्मान योजना कार्ड से जोड़ दिया जाए। ताकि सही से उपचार किया जा सके। बैठक का संचालन कर रहे सोहन सिंह नेगी ने कहा कि ओपीडी के बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। पहले सरकार द्वारा बिना कटौती किए अलग से चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के लिए अलग से बजट देती थी, लेकिन अब कटौती करने के बाद भी बिलों का भुगतान नही हो पा रहा है। सरकार को चिकित्सा के लिए अलग से एक कोष गठित करना चाहिए। मौके पर चत्तर सिंह पुंडीर, धीरेन्द्र सिंह कृषाली, बिरेंद्र सिंह रौथाण, गुलाब सिंह नेगी, मंगता खान, तेजपाल सिंह मनवाल, प्रेम चन्द, सत्यपाल सिंह पुंडीर, विरेन्द्र कुमार जिन्दल, रघुवीर सिंह कृपाली, मंगल सिंह रावत, कमलेश्वर प्रसाद उनियाल, मदन सिंह बुटोला, रामदेव भट्ट, राधेश्याम जोशी, जितेन्द्र सिंह राठौर, कुंवर सिंह चौहान, विजय सिंह, जगबीर सिंह सिंधवाल, ज्ञान सिंह रावत, जयपाल सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।