धूं-धूंकर जला कालापहाड़ के पास का जंगल
गलों में आग लगने का सिलसिला बढ़ने लगा है। शुक्रवार को मुख्यालय स्थित कालापहाड़ के करीब जंगल धूं-धूंकर जलता रहा। दिनभर जंगल में आग लगी रही जबकि सांय बा
जंगलों में आग लगने का सिलसिला बढ़ने लगा है। शुक्रवार को मुख्यालय स्थित कालापहाड़ के करीब जंगल धूं-धूंकर जलता रहा। दिनभर जंगल में आग लगी रही जबकि शाम बारिश होते ही स्वत: ही आग बुझ गई। अन्य स्थानों पर भी बीते दिनों जंगलों की आग बारिश के चलते थमती नजर आई। शुक्रवार को केदारनाथ हाईवे के ठीक सामने कालापहाड़ से लगे जंगल आग से जलते रहे। चारों ओर धुंआ ही धुंआ दिखाई दिया। हालांकि आग लगने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके लिए रवाना हुई किंतु आग तेजी पकड़ती गई। शाम को मौसम के साथ तेज हवाएं चली और फिर बारिश हुई जिससे आग स्वत: ही बुझ गई।
बीते दिनों भी ऐसा ही देखा गया है जबकि कई जंगल आग से धधक रहे थे किंतु शाम बारिश हुई तो जंगलों की आग बुझ गई। पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम इस बार पूरी तरह बदला दिखाई दे रहा है। शाम होते ही बारिश होने से एक ओर तेज गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है वहीं जंगलों में आग से धुंआ और धुंध से भी राहत मिल रही है। हालांकि अब जंगलों में आग लगने का सिलसिला बढ़ने लगा है। धूप निकलते ही कई जगहों पर जंगलों में आग लग रही है। रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी ने बताया कि इस साल अभी तक जंगलों की आग पर नियंत्रण है। किसी तरह से बड़ी घटनाएं नहीं हो रही है। विभागीय स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है साथ ही आग बुझाने वाली टीम भी मुस्तैद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।