Truck driver murder after fight in cousin wedding over dance who about to become constable पुलिस सिपाही बनने वाला था ट्रक ड्राइवर, चचेरी बहन की शादी में नाच पर हुए झगड़े में हत्या, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsTruck driver murder after fight in cousin wedding over dance who about to become constable

पुलिस सिपाही बनने वाला था ट्रक ड्राइवर, चचेरी बहन की शादी में नाच पर हुए झगड़े में हत्या

चचेरी बहन की शादी में नाच पर हुए बवाल के बाद राकेश कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि वह ट्रक ड्राइवर था और पुलिस सिपाही बनने वाला था। उसका सिपाही भर्ती में चयन भी हो गया था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान संवाददाता, आराFri, 16 May 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस सिपाही बनने वाला था ट्रक ड्राइवर, चचेरी बहन की शादी में नाच पर हुए झगड़े में हत्या

बिहार के भोजपुर जिले में चचेरी बहन की शादी में नाच के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में बुधवार की रात हुई। मृतक की पहचान पटखौली निवासी सुरेंद्र राम के 26 साल के बेटे राकेश कुमार के रूप में हुई है। राकेश झारखंड में ट्रक चलाता था। हाल ही में बिहार पुलिस सिपाही भर्ती में उसका चयन हो गया था और मेरिट लिस्ट में भी नाम आ गया था।

राकेश बुधवार रात को अपने भाई को खाना देकर फतेहपुर बाजार से घर लौट रहा था। तभी उसके साथ मारपीट की गई। उसके सिर, बाएं गाल, हथेली, कोहनी, छाती, पेट पर जख्म का निशान और दोनों आंख पर सूजन एवं काले रंग के जख्म का निशान पाए गए हैं। मुंह से खून भी बहता हुआ पाया गया था। ऐसे में परिजन की ओर से लाठी-डंडों एवं रॉड से पीटकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि हत्या के बाद सड़क हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया था। इसके तहत शव का को घसीट कर कुछ दूरी पर फेंक दिया गया। इस कारण कुछ दूर तक खून के धब्बे गिरे थे। परिजन की ओर से दो दिन पूर्व चचेरी बहन की शादी में नाच के दौरान उपजे विवाद में गांव के ही छह लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:एलपीजी पाइप को मुंह में डाल आग लगा दी, पटना में दारोगा की बहन की बेरहमी से हत्या

राकेश कुमार के चचेरे भाई रवि नंदन प्रसाद के बयान पर गांव के पर 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें पवन सिंह, बसंत सिंह उर्फ साधु, राजू सिंह, राजन कुमार, जमींदार सिंह और लाल बहादुर सिंह को नामजद किया गया है। हत्याकांड में बसंत सिंह उर्फ साधु सिंह को गिरफ्तार किया गया है। चार-पांच अन्य को भी हिरासत में लिया गया है।

एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर, हत्या की सूचना मिलने पर पीरो इंस्पेक्टर एवं सिकरहट्टा थानाध्यक्ष पर पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे और अपने स्तर से छानबीन की। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तफ्तीश की। टीम घटनास्थल से कुछ साक्ष्य भी संकलन कर जांच के लिए ले गयी। पुलिस मामले की छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है।

तीन भाई-बहनों में छोटा था राकेश, हत्या से घर में कोहराम

बताया जाता है कि राकेश कुमार दो भाई और एक बहन में छोटा था। उसके परिवार में मां कुंती देवी, बहन नीतू देवी और भाई अशोक कुमार है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां कुंती देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, चचेरी बहन के घर से डोली निकलने के दूसरे दिन ही राकेश की अर्थी उठने से गांव का माहौल भी गमगीन हो गया है।

भाई बोला- धमकी देने के 24 घंटे के अंदर हो गई हत्या

पटखौली गांव निवासी राकेश कुमार को पहले धमकी दी गई। इसके 24 घंटे के भीतर ही हत्या कर दी गई। हत्या को लेकर दर्ज प्राथमिकी में यह आरोप भी लगाया गया है। राकेश के भाई अशोक कुमार ने बताया कि 13 मई की रात को उसकी चचेरी बहन की शादी थी। बारात में नाच का प्रोग्राम भी था। नाच के दौरान सभी आरोपी बरातियों से झगड़ा कर रहे थे। उसके भाई राकेश कुमार ने मना किया, तो आरोपी उससे भी उलझ गए।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष के बेटे की गोली मारकर हत्या, भाई का भी हुआ था मर्डर

उस दौरान आरोपियों की ओर से राकेश को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस बीच बुधवार की रात उसकी हत्या कर दी गई। अशोक कुमार ने बताया कि अपने भाई के साथ वह भी ट्रक चलाता है। बुधवार की रात वह ट्रक लेकर फतेहपुर बाजार पर खड़ा था। उसका खाना लेकर राकेश कुमार बुधवार की रात फतेहपुर बाजार गया था। खाना देकर रात करीब 10 बजे वह बाइक से लौट रहा था। उसी दौरान आरोपियों की ओर से उसे रास्ते में पकड़ लिया गया और लाठी-डंडों व रॉड से उसकी जमकर पिटाई कर दी गई।

इसके बाद बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिया गया। सूचना मिलने पर वे लोग पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया था। पटना ले जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद पुलिस पदाधिकारी की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराया गया।