Hindi Newsबिहार न्यूज़Sex worker killed in Sitamarhi red light area neighbours beat up youth

सीतामढ़ी के रेड लाइट एरिया में सेक्स वर्कर की हत्या, पड़ोसियों ने युवक की जमकर धुनाई की

सीतामढ़ी के रेड लाइट एरिया में गुरुवार शाम एक महिला सेक्स वर्कर की गला दबाकर उसके घर मेें ही हत्या कर दी गई। वहां से भाग रहे एक युवक को पकड़कर पड़ोसियों ने जमकर धुनाई कर दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, सीतामढ़ीFri, 20 Dec 2024 06:52 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के सीतामढ़ी में रेड लाइट एरिया में एक सेक्स वर्कर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात रिंग बांध स्थित रेड लाइट एरिया में गुरुवार शाम को हुई। सेक्स वर्कर की हत्या के बाद भाग रहे एक युवक को पकड़कर पड़ोसियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। साथ ही इस मामले में रात तक कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार रेड लाइट एरिया में काम करने वाली एक महिला के घर से गुरुवार शाम को चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के मोहल्ले के लोग दौड़े। घर पहुंचकर देखा तो महिला की मौत हो चुकी थी। तभी एक युवक वहां से भागने लगा। लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीट दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में युवक की पीट-पीट कर हत्या, सड़क पर प्रदर्शन; वार्ड सदस्य पर आरोप

इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर सीतामढ़ी नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। लोगों द्वारा पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें