Hindi Newsबिहार न्यूज़man beaten to death by ward member minti devi in jahanabad angry people protest

बिहार में युवक की पीट-पीट कर हत्या के बाद बवाल, शव रख सड़क पर प्रदर्शन; वार्ड सदस्य मिनती देवी पर आरोप

फेकू मांझी को इलाज के मखदुमपुर रेफरल अस्पताल लाया गया थ। जहाँ प्राथमिक उपचार किया गया। लेकिन बुधवार की सुबह फेकू मांझी ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने बराबर रोड पर शव को रखकर करीब 3 घंटे तक प्रदर्शन किया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, जहानाबादWed, 18 Dec 2024 01:26 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में विवाद के बाद एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत डकरा पंचायत के अलबेला नगर की इस घटना के बाद लोगों ने प्रदर्शन भी किया। युवक की पीट-पीट कर हत्या का आरोप वार्ड सदस्य मिनती देवी पर लगा है। लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पहले मांझी टोला में फेकू मांझी का विवाद वार्ड सदस्य मिनती देवी के परिवार से हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। जिसमे फेकू मांझी को बुरी तरह पीटा गया जिसमे वे बुरी तरह घायल हो गए।

फेकू मांझी को इलाज के मखदुमपुर रेफरल अस्पताल लाया गया थ। जहाँ प्राथमिक उपचार किया गया। लेकिन बुधवार की सुबह फेकू मांझी ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने बराबर रोड पर शव को रखकर करीब 3 घंटे तक प्रदर्शन किया। सूचना पाकर बराबर थाना प्रभारी राज कुमार राय ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

पढ़ें: जान से मारने की दी धमकी, गोपाल मंडल पर केस; बोले MLA- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली है लेकिन इस मामले अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। कोशिश है शव को पहले पोस्टमार्टम कराया जाए और उसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। इधर स्थानीय मुखिया जितेंद्र कुमार उर्फ पप्पू मुखिया भी मौके पर पहुंचे। पप्पू मुखिया ने वार्ड सदस्य पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें