Hindi Newsबिहार न्यूज़Saurav Shakti from Bihar gets 1 cr plus package in Amazon now pursuing BTech

बिहार के सौरव शक्ति को अमेजन में 1.2 करोड़ रुपये का पैकेज, बीटेक की कर रहा पढ़ाई

आईआईटी धनबाद में बीटेक की पढ़ाई कर रहे फारबिसगंज (अररिया) के छात्र सौरव शक्ति को अमेजन जापान ने 1.2 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज का जॉब ऑफर दिया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के सौरव शक्ति को अमेजन में 1.2 करोड़ रुपये का पैकेज, बीटेक की कर रहा पढ़ाई

बिहार के अररिया जिले के रहने वाले छात्र सौरव शक्ति को अमेजन कंपनी ने 1.20 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। सौरव अभी आईआईटी धनबाद में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। वह फ्यूल मिनरल मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर का छात्र है। सौरव को यह जॉब ऑफर ऑफ कैंपस अमेजन जापान ने दिया है। उनकी जॉब पोस्टिंग जापान की राजधानी टोक्यो में होगी। एक करोड़ से अधिक का सालाना पैकेज मिलने पर फारबिसगंज में सौरव के परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

कैंपस प्लेसमेंट की जानकारी मिलते ही सौरव शक्ति की मां रानी कुमारी की आंखें खुशी से छलक उठीं। सौरव तीन भाई-बहन में बड़े हैं। दोनों भाई-बहन अभी पढ़ाई कर रहे हैं। सौरव ने बताया, " मेरी इंटर तक की पढ़ाई फारबिसगंज में ही हुई। जेईई एडवांस क्वालिफाई करने के बाद साल 2021 में आईआईटी धनबाद में नामांकन लिया। पढ़ाई पूरी होने के पहले ही अच्छी नौकरी मिलने पर पूरा परिवार और सभी शुभचिंतक काफी खुश हैं।"

चार राउंड में हुआ इंटरव्यू

सौरव शक्ति ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि उनका प्लेसमेंट नॉर्वे की एक एनर्जी कंपनी में भी हुआ था। हालांकि, बाद उन्होंने अमेजन में भी आवेदन किया। अमेजन जापान ने उनका चार राउंड का इंटरव्यू लिया। दिसंबर से लेकर जनवरी तक यह प्रक्रिया चली। इसके बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए उन्हें ऑफर लेटर भेजा गया।

ये भी पढ़ें:IIT पटना में 200 से ज्यादा छात्रों का प्लेसमेंट, कई छात्रों को 60 लाख का पैकेज

यूपीएससी अगला लक्ष्य

सौरव शक्ति ने बताया कि आईआईटी धनबाद ने उनके जीवन में बदलाव लाया। वहां के शिक्षकों को वे कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि वह दो-तीन साल जापान में नौकरी करेंगे, फिर भारत लौटकर यूपीएससी की तैयारी करेंगे। आईआईटी में सौरव के रूममेट को भी लंदन में अच्छा पैकेज मिला है। सौरव ने कहा कि वह बीटेक फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद मई में अपने गांव आएंगे। इसके बाद अगस्त से सितंबर के बीच वह जापान के लिए रवाना हो जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें