Missing Newlywed Woman Found by Police in Choraut ससुराल से गायब हुई नवविवाहिता बरामद, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMissing Newlywed Woman Found by Police in Choraut

ससुराल से गायब हुई नवविवाहिता बरामद

चोरौत में एक नवविवाहिता महिला रौशनी कुमारी को पुलिस ने दुर्गा चौक से बरामद किया। उसकी मां ने 02 अप्रैल को उसकी गायब होने की शिकायत की थी। रौशनी की शादी 07 मार्च को मधुबनी जिले में हुई थी। पुलिस ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 29 April 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
ससुराल से गायब हुई नवविवाहिता बरामद

चोरौत। ससुराल से गायब हुई नवविवाहिता महिला को पुलिस ने दुर्गा चौक से बरामद कर 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजे दिया है। इस घटना को लेकर नवविवाहित की मां ने 02 अप्रैल को चोरौत थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री की गायब होने की एफआईआर कराई थी। एफआईआर में बताया कि उसकी पुत्री रौशनी कुमारी की शादी 07 मार्च को हिन्दु रीति रिवाज से मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के बासुकी बिहारी गांव के गुड्डू मंडल के पुत्र आकाश के साथ संपन्न हुई थी। इधर रौशनी की ससुराल वालों ने जानकारी दी की उसकी पुत्री घर छोड़कर कहीं चली गई है। उस दिन से ही जगह जगह रिस्तेदारी में भी खोजबीन की जा रही थी। मामले को लेकर थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि पुअनि पुनीत कुमार ने रविवार को संध्या गस्ती के दौरान रौशनी कुमारी को दुर्गा चौक से उत्तर देखा, तब उसे महिला पुलिस के अभिरक्षा में थाना लाया गया। इसे सोमवार को 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजे जाने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।