दो युवकों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
डेहरी, एक संवाददाता। इसे लेकर बहस हुई तो दोनों ने मिलकर उनके भाई का सिर फोड़ दिया व हाथ तोड़ दिये। आरोपित बाइक संख्या बीआर 24 एएन 0312

डेहरी, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुद्रपुरा निवासी शशि रंजन कुमार ने दो युवकों पर उनके भाई के साथ मारपीट की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में शशिरंजन ने कहा है कि उनका भाई दीपक कुमार एनिकट डेहरी से घुमकर आ रहा था। तभी बाइक सवार पानी टंकी मोहल्ला निवासी सन्नी कुमार और रोहित कुमार उनके भाई में पीछे से धक्का मार दिए। जब इसे लेकर बहस हुई तो दोनों ने मिलकर उनके भाई का सिर फोड़ दिया व हाथ तोड़ दिये। आरोपित बाइक संख्या बीआर 24 एएन 0312 पर सवार थे। दोनों मारपीट कर भाग गये।
तब वे अपने भाई को उठाकर नारायण मेडिकल हॉस्पिटल जमुहार में भर्ती कराए, जहां से वाराणसी रेफर किया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।