Police Arrest Notorious Criminals Planning Major Robbery in Samastipur बेगूसराय में 4 बदमाश हथियार संग गिरफ्तार, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPolice Arrest Notorious Criminals Planning Major Robbery in Samastipur

बेगूसराय में 4 बदमाश हथियार संग गिरफ्तार

समस्तीपुर। बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र में पुलिस ने चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो समस्तीपुर से लूट की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, 20 कारतूस और एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 16 May 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
बेगूसराय में 4 बदमाश हथियार संग गिरफ्तार

समस्तीपुर। बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र में समस्तीपुर से लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे चार कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने हथियार समेत गिरफ्तार किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार चार अपराधियों में दो के उपर समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाने में लूट समेत अन्य कई संगिन मामले पहले से दर्ज है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली बनहरा निवासी बलदेव राय के पुत्र राजू कुमार, इसी गांव के सुदर्शन सिंह के पुत्र सोनू सिंह, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के ही बथुआ बुजुर्ग के अरविंद चौरसिया के पुत्र रत्नेश कुमार व इसी गांव के स्व. शहाबुद्दीन के पुत्र मो. नवाब शरीफ के रूप में की गई है।

इसमें राजू कुमार के ऊपर मुसरीघरारी थाने में दर्ज है। वहीं सोनू कुमार के उपर मुसरीघरारी थाने में कांड दर्ज है। इनके पास से दो देशी कट्टा, 20 कारतूस, एक मोबाइल और एक मारुति ओमनी कार जब्त की गई। बताते चलें की बुधवार को लाखो थाना को सूचना मिली थी कि समस्तीपुर से कुछ अपराधी हथियार के साथ बेगूसराय में लूट और डकैती की योजना बना रहे हैं। ये लोग एक ओमनी कार और मोटरसाइकिल से लाखो थाना क्षेत्र में घूम रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गई। उनके निर्देश पर लाखो थाने की पुलिस व डीआईजी की टीम ने कारवाई करते हुए भगवानपुर रेलवे डाला के पास एक ओमनी कार को रोका। उसमें चार संदिग्ध बैठे थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राजू कुमार, सोनू कुमार सिंह, रत्नेश कुमार और मो. नवाब शरीफ बताया। चारों समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। तलाशी में दो देशी कट्टा, 20 कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने ओमनी कार को जब्त करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इसमें से गिरफ्तार रत्नेश चौरसिया मंत्री मंडल सचिवालय विभाग द्वारा सरायरंजन प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का भी सदस्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।