विद्यार्थियों को बताईं एआई की खूबियां व खामियां
Prayagraj News - प्रयागराज के सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में गुरुवार को एआई पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को एआई के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पार्चन एवं...

प्रयागराज। सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज सर्वोदय नगर में गुरुवार को एआई पर व्याख्यान हुआ। डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को एआई के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीपार्चन से हुआ। इसके बाद विद्वत परिषद के पदाधिकारी सतीश कुमार गुप्त ने आए हुए अतिथि महानुभाव का परिचय कराया। प्रधानाचार्य ने अतिथि महानुभाव का स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर सतीश कुमार गुप्त, प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र तिवारी, विजय अभिनंदन मिश्र, लोकेश जी, अनिल, अरविंद, धर्मेंद, पूजा, आराधना, शैली, ज्योति, श्वेता, प्रीति, मुस्कान आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।