Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Extends Special Train Operations in Prayagraj New Schedule Announced
रेलवे ने विशेष ट्रेनों के फेरों में किया विस्तार
Prayagraj News - रेलवे ने प्रयागराज में विशेष ट्रेनों के संचालन के फेरों में विस्तार करने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 07323 अब 17 मई से 28 जून तक हर शनिवार चलेगी, जबकि 07324 20 मई से 1 जुलाई तक हर मंगलवार चलेगी।...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 16 May 2025 11:20 AM

प्रयागराज। रेलवे ने पूर्व संचालित विशेष ट्रेनों के फेरों में विस्तार करने का निर्णय लिया है। जिसकी समय सारिणी जारी कर दी गई है। ट्रेन नंबर 07323 हुबली-बनारस जिसे पूर्व में 10 मई तक संचालित करने का निर्णय लिया गया था, अब यह ट्रेन 17 मई 28 जून तक प्रत्येक शनिवार चलाई जाएगी। जबकि 07324 बनारस-हुबली का संचालन 20 मई से एक जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को किया जायेगा। इसी प्रकार 07327 बेलगावि-मऊ 18 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार और 07328 मऊ-बेलगावि प्रत्येक बुधवार को 21 मई से 2 जुलाई तक चलाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।