कन्नौज में बिजली कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों को बकाएदारों ने पीटा
Kannauj News - इंदरगढ़ में बिजली का कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों पर बकाएदारों ने हमला कर दिया। तीन कर्मचारी भाग गए, लेकिन एक को पकड़ लिया गया और उसकी पिटाई की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।...

इंदरगढ़ (कन्नौज), संवाददाता। बिजली का कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों के साथ बकाएदारों ने मारपीट कर दी। तीन कर्मचारी तो भाग गए, लेकिन एक को पकड़ लिया। उससे काफी देर तक गुत्थमगुत्था चलती रही। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इंदरगढ़ के मंसुखपुर्वा विद्युत उपकेंद्र के कर्मी दिलीप कुमार लिपिक, संविदा लाइनमैन गौरव कुमार, राहुल कुमार व पुष्पेंद्र कुमार गुरुवार को बिजली बिल वसूली के लिए डबहा गांव गए थे। कर्मचारियों ने 20 हजार रुपये के बकाएदारों से बिल जमा करने को कहा। बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने की बात कही तो नोकझोंक शुरू हो गई।
इसी बीच कनेक्शन काटने के लिए एक कर्मचारी पोल पर चढ़ने लगा तो दो भाई और बहन ने अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस पर गौरव, राहुल व पुष्पेंद्र भाग निकले। हालांकि दिलीप कुमार को इन लोगों ने पकड़ लिया और दौड़ाकर पीटा। बाद में कुछ लोगों ने उसे चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद कर्मचारियों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष पारुल चौधरी ने बताया कि जांच कर केस दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।