Hindi Newsबिहार न्यूज़rjd leader tejashwi yadav meet governor arif mohammad khan discuss about law and order in bihar

एक धर्म को निशाना बना रहे, मौलाना की पिटाई करने वाले DSP पर हो कार्रवाई; लॉ एंड ऑर्डर पर गवर्नर से मिले तेजस्वी यादव

  • मधुबनी की घटना को लेकर तेजस्वी ने कहा कि उसको मारा-पीटा गया और उसे तब छोड़ा गया जब उससे 25 हजार रुपया लिया गया। बिना किसी वजह के मारा-पीटा गया है। उस इलाके में इस तरह की कई घटनाएं हुईं हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाWed, 5 Feb 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
एक धर्म को निशाना बना रहे, मौलाना की पिटाई करने वाले DSP पर हो कार्रवाई; लॉ एंड ऑर्डर पर गवर्नर से मिले तेजस्वी यादव

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर अक्सर नीतीश सरकार को घेरते रहते हैं। अब बुधवार को तेजस्वी यादव राजभवन पहुंचे। राजभवन में तेजस्वी यादव ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी उनके साथ थे। बताया जा रहा है कि राज्यपाल से मिल कर तेजस्वी यादव ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर चर्चा की है।

तेजस्वी यादव ने इस मुलाकात से पहले मीडिया से बातचीत भी की है। तेजस्वी यादव ने ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है। पुलिस-प्रशासन को जनता की सेवा और रक्षा में लगना चाहिए। लेकिन वो रक्षक नहीं बल्कि भक्षक बन चुकी है। ऐसा कोई भी दिन नहीं है जब बिहार में गोलियां नहीं चलती हैं।

ये भी पढ़ें:शादी से 2 दिन पहले लड़की को उठा ले गए, भीड़ ने एक को पकड़ कर पीटा;बिहार में कांड
ये भी पढ़ें:LIVE: राहुल गांधी कांग्रेस नेता शकील अहमद खान से मिले, बेटे ने की थी आत्महत्या

अभी हाल ही में मधुबनी जिले में दो मौलानाओं ने पुलिस पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। तेजस्वी यादव ने इनसे मुलाकात भी की थी। इसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता जा रहा है और एक धर्म को टारगेट बनाया जा रहा है। कुछ लोग तो ऐसी मानसिकता के थे हीं लेकिन पुलिस में भी कुछ लोगों की ऐसी मानसिकता है। मधुबनी में मौलाना की हुई पिटाई के मामले का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि एक ट्रेनी डीएसपी ने मौलान की पिटाई की है लेकिन उसपर कार्रवाई नहीं की गई है।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि ये इस तरीके से कानून को हाथ में कोई नहीं ले सकता है। चाहे वो कोई भी हो। चाहे आम नागरिक हो, पुलिस में हो या कोई मंत्री हों। कानून अपने हिसाब से चलना चाहिए। संविधान अपने हिसाब से चलना चाहिए। यहीं प्रजातंत्र है। जिस हिसाब से नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं तो हम सब लोगों को बिहार की चिंता हो रही है। बिहार सुरक्षित हाथों में नहीं है। लगातार मुख्यमंत्री का मौन और मुख्यमंत्री का बयान जिस हिसाब से प्रतिदिन सामने आ रहा है उससे लोगों का विश्वास खो चुका है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बिहार में दो हजार से ज्यादा लेक्चरों की नियुक्ति, 19 फरवरी से इंटरव्यू
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बिहार में बालू की ऑनलाइन डिलीवरी इस महीने से होगी शुरू, एक ऐप भी लॉन्च

तेजस्वी यादव ने कहा कि कहीं पेपर लीक हो रहा है, कही रेप तो कहीं गोलियां चल रही हैं। अपराधियों के बचाव में मंत्री भी आ जाते हैं। हम डीके टैक्स के बारे में बात करते हैं। आज NK सीएम नहीं हैं, सुपर सीएम कोई है तो DK हैं। मधुबनी की घटना को लेकर तेजस्वी ने कहा कि उसको मारा-पीटा गया और उसे तब छोड़ा गया जब उससे 25 हजार रुपया लिया गया। बिना किसी वजह के मारा-पीटा गया है। उस इलाके में इस तरह की कई घटनाएं हुईं हैं। राम मंदिर की मूर्ति चोरी हो गई। रिक्शा चालक झा जी की हत्या कर दी गई है। कार्रवाई के लिए हम लोग राज्यपाल से मिलने आए हैं।

ये भी पढ़ें:ट्रक ने बीच सड़क उड़ा दिया, बिहार में दर्दनाक हादसे में 3 छात्रों की मौत
अगला लेखऐप पर पढ़ें