वाहन जांच अभियान में वसूला जुर्माना
वाहन जांच अभियान में वसूला जुर्माना

रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना अध्यक्ष मंटू कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार को अपराध नियंत्रण व तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रामगढ़ चौक थाने के समीप बेरिकेडिंग कर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कई वाहन जब्त किए गए एवं कई वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया। वही बाइक कार के डिक्की के साथ-साथ कागजात की भी जांच की गयी। बिना कागजात के वाहनों को जब्त किया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया की पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था।
जांच के क्रम में कई वाहन चालकों को हेलमेट पहनना कार चालकों को सीट सीट बेल्ट लगाने एवं वाहन की गति में नियंत्रण रखने का निर्देश दिया गया। जिस दौरान कई वाहन चालक बिना हेलमेट कागजात के चल रहे थे उससे आठ हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।