Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़rjd leader tejashwi yadav and mayawati reacts on nawad fire incident in mahadalit house

दबंगों ने पीटा फिर महादलितों के घरों में लगाई आग, नवादा कांड को तेजस्वी ने बताया राक्षसराज तो मायावती बोलीं- हो कार्रवाई

Nawada News: मायावती ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, ‘बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे।’

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, नवादाThu, 19 Sep 2024 03:43 AM
share Share

Nawada News: बिहार के नवादा के देदौर गांव के कृष्णानगर टोले में बुधवार रात दबंगों ने महादलित परिवारों के 30 से ज्यादा घरों को फूंक दिया गया। इस घटना में महादलितों के मिट्टी, बांस व फूस से बने घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। पीड़ितों का आरोप है कि दबंगों ने घरों में आग लगाने के साथ-साथ फायरिंग भी की। हालांकि पुलिस प्रशासन ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है। इधर इस मामले को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक तरफ एक्स पर जहां अपनी बात रखी है तो वहीं यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है।

तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर एक्स पर लिखा, ''महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज! नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगायी आग। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।' वहीं यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, ‘बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे।’

नवादा में महादलितों के घर में लगाई आग

कांग्रेस अध्यक्ष क्या बोले…

इस घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी बयान आया है। खड़गे ने एक्स पर लिखा, 'बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक NDA की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है। बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अँधेरे में ग़रीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया। भाजपा और उसके सहयोगी दलों की दलितों-वंचितों के प्रति घोर उदासीनता, आपराधिक उपेक्षा व असामाजिक तत्वों को बढ़ावा अब चरम पर है। प्रधानमंत्री मोदी जी हमेशा की तरह मौन हैं, नीतीश जी सत्ता के लोभ में बेफिक्र हैं और NDA की सहयोगी पार्टियों के मुँह में दही जम गया है।'

जमीन विवाद में फूंका घर

बहरहाल पुलिस ने नवादा में हुई घटना का प्रथमदृष्टया कारण भूमि विवाद बताया है। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने 21 घरों को जलने की पुष्टि की है। लोगों का कहना है कि 30 से ज्यादा घर जले हैं। कृष्णानगर टोला खुरी नदी किनारे बसा है। यहां मांझी व रविदास जाति के लोग रहते हैं। रात साढ़े आठ बजे टोले के अधिकतर परिवार बाहर बैठे थे। तभी बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और कुछ घरों में आग लगा दी। पुलिस ने मुख्य आरोपित नंदू पासवान समेत 10 को गिरफ्तार है।

घर जलाए जाने के बाद रोते-बिलखते लोग

आगजनी की घटना के मुख्य आरोपित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव के नंदू पासवान समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नवादा के एसपी अभिनव धीमन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नंदू पासवान समेत पासवान परिवार के सात व चौहान परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभी छापेमारी जारी है।

लोगों के खाने-पीने के सामान भी जल गए

घटना में मांझी व रविदास परिवार के लोगों के घर जले हैं। आरोप मुख्य रूप से पासवान परिवारों पर ही है। कुछ चौहान व यादव परिवारों के लोगों पर भी आरोप लगाया जा रहा है। 21 परिवारों के घरों के जलने की पुष्टि है। अन्य की जांच की जा रही है। पीड़ितों को जिला प्रशासन की ओर से चिह्नित कर मुआवजा दिया जाएगा। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। पुलिसबल व मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त हैं। इधर, फायर ब्रिगेड के सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सोम बहादुर तमांग ने कहा कि रात करीब 11 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें