Rahul Gandhi Bihar Visit: बिहार में कांग्रेस पार्टी का क्या है रोल, राहुल गांधी ने पटना में समझाया
- Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी है कि जो गरीब लोग हैं, जो कमजोर लोग हैं, ईबीसी, ओबीसी, गरीब, दलित इन सब को जोड़ कर ,इज्जत देकर आगे बढा़ने का काम कांग्रेस पार्टी को करना है।

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बिहार दौरान कई मायनों में खास है। बेगूसराय जिले में कन्हैया कुमार के साथ पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में शामिल होने के बाद राहुल गांधी पटना पहुंचे। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान सुरक्षा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कई बातें कही। इस सभा में कांग्रेस के कई सीनियर लीडर और कार्यकर्ता मौजूद थे। यहां राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि बिहार में कांग्रेस का क्या रोल है?
राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं आपको बताता हूं कि बिहार में कांग्रेस पार्टी का क्या रोल है। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी है कि जो गरीब लोग हैं, जो कमजोर लोग हैं, ईबीसी, ओबीसी, गरीब, दलित इन सब को जोड़ कर ,इज्जत देकर आगे बढा़ने का काम कांग्रेस पार्टी को करना है। मैं आपसे पहला व्यक्ति हूं जो कहेगा कि कांग्रेस पार्टी ने जिस गति से और जिस मजबूती से बिहार में काम करना चाहिए था वो नहीं किया। हम अपनी गलती से समझे हैं और अब हम बिना रुके पूरी शक्ति के साथ जो बिहार के गरीब और कमजोर लोग हैं, जो ओबीसी, ईबीसी, दलित और महादलित के लोग हैं उन सब को लेकर हम एक साथ आगे बढ़ेंगे।
गरीब जनता के लिए काम करें - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले हमने जिलाध्यक्ष चुने। यह बड़ा नहीं लेकिन जरुरी कदम है। इस लिस्ट में पहले दो तिहाई अपर कास्ट के लोग थे। अब दो तिहाई ईबीसी, ओबीसी, दलित और पिछड़ा वर्ग के लोग हैं। मैंने और खरगे जी ने बिाहर की टीम को साफ बता दिया है कि आपका काम बिहार की गरीब जनता को प्रतिनिधित्व करने का काम है।
आपका काम दलितों, गरीब, ओबीसी, और ममहिलाओं को जगह देने का काम है। हम राजनीति में आपके लिए दरवाजा खोलना चाहते हैं। हम आपको राजनीति में लाकर बिहार का चेहरा बदलना चाहते हैं।जो बिहार में हुआ है,, और जो आज बिहार में हो रहा है, जो एनडीए की सरकार बिहार में कर रही है। चुने हुए अरबपतियों की राजनीति चल रही है उससे हम लड़ रहे हैं और उसको हम हराने जा रहे हैं।