Purnea University Begins Evaluation Process for Graduation and B Ed Exams स्नातक पार्ट थर्ड और बीएड की परीक्षा के बाद अब शुरू होगा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea University Begins Evaluation Process for Graduation and B Ed Exams

स्नातक पार्ट थर्ड और बीएड की परीक्षा के बाद अब शुरू होगा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्नातक पार्ट थर्ड और बीएड पार्ट वन और पार्ट टू की सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के बाद अब उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्या

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 19 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
स्नातक पार्ट थर्ड और बीएड की परीक्षा के बाद अब शुरू होगा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।स्नातक पार्ट थर्ड और बीएड पार्ट वन और पार्ट टू की सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के बाद अब उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। मई माह में ही मूल्यांकन कार्य शुरू करने के लिए परीक्षा विभाग में कवायद शुरू है। हालांकि 19 से 25 मई तक स्नातक पार्ट थर्ड की प्रायोगिक परीक्षा पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। स्नातक पार्ट थर्ड की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न होने के बाद ही स्नातक पार्ट थर्ड की सैद्धांतिक विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू की जाएगी। ....17 मई को पार्ट थर्ड और 16 मई को बीएड की परीक्षा संपन्न: स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज जिले में बनाए गए कुल 21 परीक्षा केंद्रों पर 17 मई को संपन्न हो गई।

कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा के आयोजन के उपरांत परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू करने की कवायद में पूर्णिया विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग लग गया है। कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह के देखरेख में मूल्यांकन कार्य शुरू करने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय में जल्द ही एग्जामिनेशन बोर्ड कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी।एग्जामिनेशन बोर्ड कमेटी की बैठक के उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के संदर्भ में विश्वविद्यालय के द्वारा निर्णय लिया जाएगा। हालांकि इसी बीच 19 से 25 में तक स्नातक पार्ट थर्ड की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षा के आयोजन के निमित्त पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा संबंधित परीक्षा केंद्राधीक्षकों को पत्र निर्गत किया जा चुका है। स्नातक पार्ट थर्ड की प्रायोगिक परीक्षा के उपरांत ही सैद्धांतिक विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। वही बीएड पार्ट वन और पार्ट 2 की परीक्षा 16 मई को पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा बनाए गए दो परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हो गई है। बीएड की परीक्षा संपन्न होने के उपरांत अब बीएड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा शुरू किया जाना है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के उप परीक्षा नियंत्रक सह मीडिया प्रभारी डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा 17 मई को संपन्न हो गई है। जबकि बीएड पार्ट वन और पार्ट 2 की परीक्षा 16 मई को खत्म हुई है। बीएड और स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षाओं के सफल आयोजन के उपरांत पूर्णिया विश्वविद्यालय जल्द से जल्द मूल्यांकन कार्य शुरू करने की कोशिश में जुटा हुआ है। वैसे स्नातक पार्ट थर्ड की प्रायोगिक परीक्षा 19 से 25 मई तक आयोजित की जाएगी। स्नातक पार्ट थर्ड की प्रायोगिक परीक्षा के उपरांत ही सैद्धांतिक विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा। इससे पहले पूर्णिया विश्वविद्यालय में एग्जामिनेशन बोर्ड कमेटी की बैठक कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह के द्वारा आयोजित की जाएगी। एग्जामिनेशन बोर्ड कमेटी में लिए गए निर्णय के आलोक में परीक्षा विभाग के द्वारा मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा। संभवत इसी माह से स्नातक पार्ट थर्ड और बीएड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा। इसके निमित्त पूर्णिया विश्वविद्यालय में तैयारी शुरू है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।