सीबीएसई 12 वीं के परीक्षा परिणाम में इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चों को सफलता
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीबीएसई 12 वीं के परीक्षा परिणाम में इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चों को अपार सफलता

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीबीएसई 12 वीं के परीक्षा परिणाम में इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चों को अपार सफलता मिली है। सीबीएसई द्वारा 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के बाद इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्र - छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । विभिन्न संकायों से अनेक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। विज्ञान के छात्रा प्रिक्ति मिश्रा ने 96.2 और स्नेहा दास गुप्ता ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। 80 से 90 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 37 है। जबकि 121 छात्र -छात्राओं ने 70 से 80 फीसदी अंक हासिल किया हैं।
परीक्षा परिणाम घोषित होने पर इंडियन पब्लिक स्कूल के अमित वर्मा ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के प्रति शुभकामनाएं दी है और कहा है कि यह परिणाम उनके जीवन में उच्च उपलब्धियां प्राप्त करने की ओर बढ़ते कदम का परिचायक है। सोसाइटी के निदेशक रमेश वर्मा ने सभी को बधाई दी और छात्र -छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि ये विद्यार्थी भविष्य के धरोहर हैं। यह विद्यालय के शिक्षकों के सतत् प्रयास और उचित मार्गदर्शन का परिणाम है कि इस बार विद्यार्थियों ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।