'सुपर सीएम' के इशारे पर राहुल गांधी की दरभंगा सभा रोकी, कृष्णा अल्लावारू ने BJP को घेरा
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने आरोप लगाया कि 'सुपर सीएम' के इशारे पर दरभंगा में राहुल गांधी की सभा रोकी गयी है। प्रशासन पहले सहयोग कर रहा था, लेकिन बाद में अड़ंगा लगाने लगा। अगर वाकई नीतीश मुख्यमंत्री होते, तो वो एक फीसदी भी राहुल गांधी के छात्रों से संवाद को रोकने का प्रयास नहीं करते।

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दरभंगा दौरे को लेकर हुए हंगामे पर बिहार कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने आरोप लगाया कि 'सुपर सीएम' के इशारे पर दरभंगा में राहुल गांधी की सभा रोकी गयी है। प्रशासन शुरू में सहयोग कर रहा था, लेकिन बाद में अचानक अड़ंगा लगाने लगा। लेकिन छात्रों की मांग सुनने में हमारे नेता राहुल गांधी पीछे नहीं हटेंगे। सदाकत आश्रम में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने ये बात कही।
अल्लावारू ने आरोप लगाया कि डॉ आंबेडकर कल्याण हॉस्टल में कार्यक्रम की अनुमति मिल गई थी। लेकिन उसी दिन बीजेपी मंत्रियों, नेताओं की बैठक हुई, जिसके बाद वहां कार्यक्रम करने की परमिशन देने से मना कर दिया गया। उन्होने कहा कि जो कुछ गुरूवार को हुआ उस घटनाक्रम को टाला जा सकता था। बीजेपी मंत्रियों, सुपर सीएम के दवाब में प्रशासन ने ये सब किया। अगर वाकई नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री होते, तो वो एक फीसदी भी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के छात्रों से संवाद को रोकने का प्रयास नहीं करते।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कल सरकार ने जो काम किया, उससे लगता है कि बीजेपी मंत्री सुपर सीएम हैं, सरकारी बाबू सुपर सीएम बन गए हैं। उन्होने कहा कि छात्रों, जनता से संवाद करने, उनका दुख दर्द सुनने से पीछे हमारे नेता पीछे नहीं हट सकते हैं। अगर आप बार-बार फायर करोगे, तो हम बीजेपी नहीं हैं, जो सीजफायर कर दें। वहीं इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने आरोप लगाया कि जदयू- भाजपा की सरकार दलित विरोधी है।
आपको बता दें गुरूवार को पटना से दिल्ली लौटने के दौरान राहुल गांधी ने दरभंगा अंबेडकर छात्रावास में संवाद की अनुमति नहीं मिलने पर कहा था कि पहले उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी। अचानक इन्होंने हमें रोकने की कोशिश की। हमने वहां जाति जनगणना की बात की। हमने मांग उठाई कि निजी विश्वविद्यालय में भी आरक्षण लागू हो। आरक्षण की 50 फीसदी की दीवार तोड़ी जाए। मुझे हॉस्टल नहीं जाने दिया गया।
बाद में पता चला कि क्यों नहीं जाने दिया गया। वीडियो देखा तो पता चला कि वहां की हालत बहुत खराब थी। उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें कहा, रोकना हो तो रोक लीजिए। मगर रोका नहीं, तो मैं चला गया। वहीं इस मामले पर राहुल के ऊपर दो एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। जिस पर उन्होने का कि दो केस लगाए हैं, मेरे ऊपर तो30-32 केस हैं।