Father Murders Daughter Believing She s Transgender in Bhawanipur डॉक्टर ने कहा था बेटी नहीं है ट्रांस जेंडर, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsFather Murders Daughter Believing She s Transgender in Bhawanipur

डॉक्टर ने कहा था बेटी नहीं है ट्रांस जेंडर

-फॉलोअप : भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदवारा पतकेली पंचायत के भमेठ गांव में अपनी ही पुत्री की हत्या करने वाले सनकी पिता को

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 16 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
डॉक्टर ने कहा था बेटी नहीं है ट्रांस जेंडर

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदवारा पतकेली पंचायत के भमेठ गांव में अपनी ही पुत्री की हत्या करने वाले सनकी पिता को डॉक्टरों की बात पर भी विश्वास नहीं था। 18 माह की बच्ची जानवी कुमारी की माँ हिना कुमारी ने बताया कि उसका पति ब्रह्मदेव कुमार अपनी मां के बहकावे में आकर जानवी को ट्रांस जेंडर (किन्नर) समझने लगा था। अपने पति को विश्वास दिलाने के लिए कि उसकी पुत्री किन्नर नहीं है वह जानवी कुमारी की जांच करवाने के लिए पूर्णिया डॉक्टरों के पास ले गया था। पूर्णिया में डॉक्टरों ने जानवी की जांच करने के बाद उसके पिता ब्रह्मदेव कुमार को बताया कि उसकी पुत्री किन्नर नहीं है।

हिना कुमारी ने बताया कि सोमवार को डॉक्टरों ने बताया था कि जानवी में किन्नर होने के कोई लक्षण मात्र भी नहीं हैं। सोमवार को डॉक्टरों से जांच करवाने के बाद हिना कुमारी और ब्रह्मदेव कुमार अपनी पुत्री को लेकर अपने घर आ गया था। डॉक्टरों के बताने के बावजूद ब्रह्मदेव कुमार ने मंगलवार दोपहर अपनी माँ के बहकावे में आकर अपनी पुत्री जानवी कुमारी को किन्नर बताकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। बुधवार को जब भवानीपुर पुलिस को इस बात का पता चला तो भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने हत्यारे पिता ब्रह्मदेव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए हत्यारे पिता ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले को लेकर हिना कुमारी के आवेदन पर भवानीपुर थाना में कांड संख्या 110/25 दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।