बाथरूम में थी प्रेग्नेंट महिला की लाश, CCTV कैमरा उलटी दिशा में था; हत्या या आत्महत्या? पति हिरासत में
- डॉली का शव बाथरूम में फर्श पर गिरा था। सूचना पर कच्ची पक्की अतदरह मोहल्ला से पहुंचे मायके वालों ने डायल 112 पर कॉल कर जानकारी दी। तब तक आसपास के लोग भी जुट गए।

बिहार के मुजफ्फरपुर में आमगोला नाका के समीप रेडिमेड कपड़ा फैक्ट्री संचालक शिवेशचंद्र सिंह की पत्नी डॉली सिंह (30) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। लाश बाथरूम से बरामद की गयी। डॉली की गर्दन पर निशान व शरीर पर कई जगह मारपीट के जख्म मिले हैं। पुलिस शिवेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से पुलिस छानबीन कर रही है। मायके वालों ने पति और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
डॉली का शव बाथरूम में फर्श पर गिरा था। सूचना पर कच्ची पक्की अतदरह मोहल्ला से पहुंचे मायके वालों ने डायल 112 पर कॉल कर जानकारी दी। तब तक आसपास के लोग भी जुट गए। सूचना पर एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी और काजीमोहम्मदपुर थानेदार जयप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल की जांच के बाद परिजन व आसपास के लोगों से एसडीपीओ ने पूछताछ की। एफएसएल की टीम ने बाथरूम से लेकर पूरे घर से नमूना एकत्रित किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया। मायके वालों ने पुलिस को बताया कि पति और ससुराल वाले डॉली की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास कर रहे हैं। मायके वालों ने आरोपित पति और नौकरानी के बीच संबंध के कारण घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि नौकरानी ने तीन दिन पहले ही घर में काम शुरू किया था।
मृतका के नाम पर नौ लाख लोन लेने का आरोप
मायके वालों ने आरोप लगाया है कि शिवेश ने डॉली के नाम पर नौ लाख रुपये लोन ले रखा है। इसी से कारोबार चल रहा है। मायके वालों के इस आरोप की भी पुलिस जांच कर रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी?
मृतका के गले पर निशान है। इससे गला दबाए जाने की आशंका है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पति की भूमिका संदिग्ध लगी है। इस बिंदु पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या और आत्महत्या दोनों बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। -सीमा देवी, एसडीपीओ टाउन वन
छह साल पूर्व हुई थी शादी, चार माह की थी गर्भवती
बताया गया डॉली सिंह की शादी वर्ष 2019 में शिवेश चंद्र सिंह से हुई थी। डॉली चार माह की गर्भवती थी। परिवार आमगोला नाका गली में चार मंजिला मकान में रहता है। इसके सबसे ऊपरी मंजिल पर कपड़ा फैक्ट्री है। दूसरी मंजिल पर डॉली पति के साथ रहती थी। वहीं पहली और तीसरी मंजिल पर शिवेश चंद्र के दोनों भाई व उनका परिवार रहता है। मायके वालों ने आरोप लगाया है कि आरोपी पति, भैसुर और गोतनी सहित अन्य डॉली को प्रताड़ित करते थे। विरोध पर मारपीट कर हत्या कर दी है।
उल्टी दिशा में घूमा मिला सीसीटीवी कैमरा
पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी को खंगाला। इसमें डॉली मंगलवार की दोपहर दो बजे चाय का ट्रे लेकर जाते दिखी। उसके बाद दोबारा वह सीसीटीवी में नहीं दिखी। इससे यह भी आशंका जताई जा रही कि मंगलवार दोपहर बाद ही डॉली की मौत हो गई होगी। पुलिस के अनुसार घर के सीसीटीवी कैमरे को उल्टी दिशा में घुमा दिया गया था। दोपहर दो बजे के बाद डॉली का ट्रेस सीसीटीवी फुटेज में नही मिलने व पति से पूछताछ में टालमटोल से हत्या के बिंदु पर पुलिस का शक गहरा गया है। पति ने पूछताछ में बताया है कि डॉली का पांव बाथरूम में फिसल गया, जिससे वह बेहोश हो गई। उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत बता दिया।