Hindi Newsबिहार न्यूज़Precious Jewellery found in Beur jail jailer Vidhu Kumar house extort money from prisoners

बेऊर जेल के जेलर विधु कुमार के यहां मिले 52 लाख के जेवरात, कैदियों से करता था वसूली

पटना की बेऊर जेल का जेलर कैदियों से जमकर वसूली करता था। उसने जेल में काली कमाई का पूरा सिस्टम खड़ा कर रखा था। इसका खुलासा ईओयू की जांच में हुआ है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSun, 5 Jan 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on

पटना की बेऊर जेल के जेलर विधु कुमार के 8 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई पूरी हो गई है। उसके ठिकानों से कीमती जेवरात, चांदी के बर्तन समेत प्रॉपर्टी के कागजात बरामद हुए हैं। कथित तौर पर कैदियों से वसूली कर उसने जमकर काली कमाई की। आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की जांच में सामने आया है कि विधु कुमार जेल में अवैध वसूली का पूरा तंत्र चलाता था। जेल के अंदर जिस कैदी को जो चाहिए था, वह पैसे लेकर मुहैया कराई जाती थी।जेल के कक्षपाल के पास से बरामद डायरी से हुए कई अहम खुलासे हुए हैं।

जेलर विधु कुमार के घर से तलाशी के दौरान 52 लाख के जेवरात, 4 लाख से अधिक की चांदी के बर्तन समेत जमीन जायदाद के कई कागजात मिले। इनकी काली कमाई को सफेद करने में अहम भूमिका निभाने वालों में मोतिहारी का नीरज कुमार सिंह, सीए कमल मसकरा शामिल है। नीरज की कंपनी में विधु की पत्नी भी निदेशक है।

ये भी पढ़ें:संजीव हंस की काली कमाई का बिहार के बाहर निवेश, ED की रडार पर कई कंपनी

बता दें कि ईओयू की टीम शनिवार को जेलर विधु कुमार के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी। उनके पटना स्थित आवास समेत कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें