Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant KishorJan suraj candidate said after losing election this is victory it feels good

प्रशांत किशोर के कैंडिडेट ने हारने के बाद कहा- यही हमारी जीत है, अच्छा लग रहा है

हार के बावजूद जन सुराज प्रत्याशी के हौसले बुलंद हैं। इमागंज से पार्टी उम्मीदवार जितेंद्र पासवान ने कहा कि वह हारकर भी जीत गए हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद वे काउंटिंग सेंटर से बाहर निकले और मीडिया से बात की।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गयाSat, 23 Nov 2024 02:58 PM
share Share

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर विधानसभा चुनाव 2025 में बिहार की राजनैतिक तस्वीर बदल देने का दावा करते हैं। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जी जान से जुटे हैं। लेकिन उसके पहले 2024 के उपचुनाव में उनकी सारी रणनीति फेल हो गई। बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ की चारों सीटों पर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के उम्मीदवारों की हार हुई। तरारी में जन सुराज कैंडिडेट किरण सिंह को मात्र 5622 मत मिले। इसी तरह इमामगंज में लगभग 36 हजार वोट लाकर जन सुराज के कैंडिडेट जितेंद्र पासवान हार गए। मीडिया के सवालों पर उन्होंने सधा हुआ और जवाब दिया।

हार के बावजूद जन सुराज प्रत्याशी के हौसले बुलंद हैं। इमागंज से पार्टी उम्मीदवार जितेंद्र पासवान ने कहा कि वह हारकर भी जीत गए हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद वे काउंटिंग सेंटर से बाहर निकले और मीडिया से बात की। जितेंद्र पासवान ने कहा कि यह परिणाम उनकी जीत है। कहा कि यह उनका पहला चुनाव था और पहली बार में 36 हजार वोट ले लेना छोटी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का उन्हें भरपूर प्यार मिला।

ये भी पढ़ें:जन सुराज गुब्बारा भर या बस्ते में वोट भी है? पीके की पहली परीक्षा का रिजल्ट कल
ये भी पढ़ें:तिरहुत स्नातक उपचुनाव: जन सुराज ने डॉ विनायक को बनाया प्रत्याशी,RJD-JDU से टक्कर

जितेंद्र पासवान ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मात्र 15 दिनों का समय मिला। इतने कम समय में जो वोट मिला वह किसी जीत से कम नहीं है। हर आदमी से कुछ चूक होती है वह भी हुई होगी। लेकिन इमागंज की जनता ने मुझे बहुत दिया। जिन लोगों ने वोट दिया और जिन्होंने नहीं दिया उन सब का धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं।

इन वोटों से जितेंद्र पासवान काफी उत्साहित दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2025 के चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गया। पार्टी ने मौका दिया तो पूरी ताकत झोंक कर अगला चुनाव लड़ेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें