प्रशांत किशोर के कैंडिडेट ने हारने के बाद कहा- यही हमारी जीत है, अच्छा लग रहा है
हार के बावजूद जन सुराज प्रत्याशी के हौसले बुलंद हैं। इमागंज से पार्टी उम्मीदवार जितेंद्र पासवान ने कहा कि वह हारकर भी जीत गए हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद वे काउंटिंग सेंटर से बाहर निकले और मीडिया से बात की।
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर विधानसभा चुनाव 2025 में बिहार की राजनैतिक तस्वीर बदल देने का दावा करते हैं। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जी जान से जुटे हैं। लेकिन उसके पहले 2024 के उपचुनाव में उनकी सारी रणनीति फेल हो गई। बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ की चारों सीटों पर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के उम्मीदवारों की हार हुई। तरारी में जन सुराज कैंडिडेट किरण सिंह को मात्र 5622 मत मिले। इसी तरह इमामगंज में लगभग 36 हजार वोट लाकर जन सुराज के कैंडिडेट जितेंद्र पासवान हार गए। मीडिया के सवालों पर उन्होंने सधा हुआ और जवाब दिया।
हार के बावजूद जन सुराज प्रत्याशी के हौसले बुलंद हैं। इमागंज से पार्टी उम्मीदवार जितेंद्र पासवान ने कहा कि वह हारकर भी जीत गए हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद वे काउंटिंग सेंटर से बाहर निकले और मीडिया से बात की। जितेंद्र पासवान ने कहा कि यह परिणाम उनकी जीत है। कहा कि यह उनका पहला चुनाव था और पहली बार में 36 हजार वोट ले लेना छोटी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का उन्हें भरपूर प्यार मिला।
जितेंद्र पासवान ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मात्र 15 दिनों का समय मिला। इतने कम समय में जो वोट मिला वह किसी जीत से कम नहीं है। हर आदमी से कुछ चूक होती है वह भी हुई होगी। लेकिन इमागंज की जनता ने मुझे बहुत दिया। जिन लोगों ने वोट दिया और जिन्होंने नहीं दिया उन सब का धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं।
इन वोटों से जितेंद्र पासवान काफी उत्साहित दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2025 के चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गया। पार्टी ने मौका दिया तो पूरी ताकत झोंक कर अगला चुनाव लड़ेंगे।