पिता ने पुत्र पर धारदार हथियार से किया हमला
मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाने के हरपुर गांव में शनिवार की देर रात गांव

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाने के हरपुर गांव में शनिवार की देर रात गांव में आई बरात में डीजे में डांस करने के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया। रामाशीष मांझी ने पुत्र राकेश मांझी को समझाकर घर भेज दिया। रविवार की सुबह पिता-पुत्र आपस में भिड़ गए। इसी बीच रामाशीष मांझी ने धारदार हथियार से पुत्र राकेश मांझी (22) पर वार दिया, जिसमें दोनों जख्मी हो गये। सूचना पर पहुंचे वार्ड सदस्य इंद्रजीत मांझी ने पुलिस के सहयोग से राकेश को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात में बरात आई थी, जहां दरवाजा लगने के दौरान डीजे पर डांस करने के दौरान विवाद हो गया।
पिता के समझाने पर पुत्र घर चला गया। रविवार की सुबह दोबारा पिता-पुत्र में विवाद हो गया। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि घायलों को एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।