Hindi Newsबिहार न्यूज़jan suraaj prashant kishor will sit on dharna in support of BPSC Student

BPSC Student Protest: पटना में अब तक जमे हैं छात्र, BPSC पर नहीं बनी बात; धरने पर प्रशांत किशोर छात्रों का देंगे साथ?

  • BPSC Student Protest: एक अहम बात यह भी है कि छात्रों के इस प्रदर्शन का समर्थन कर रही जन सुराज पार्टी का रुख भी काफी अहम होगा। दरअसल प्रशांत किशोर ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि अगर सरकार ने छात्रों की मांगें नहीं मानी तो वो 2 जनवरी से खुद धरना पर बैठेंगे।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 2 Jan 2025 07:49 AM
share Share
Follow Us on

BPSC Student Protest: बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके में बीपीएससी की परीक्षा दोबारा कराने समेत अपनी कुछ अन्य मांगों को लेकर धरना दे रहे बीपीएसी अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन काफी अहम है। छात्रों ने सरकार को अपनी मांगों पर विचार करने के लिए 48 घंटे का समय दिया था वो मियाद भी अब खत्म हो चुकी है। बुधवार को प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा था कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वो राज्य के छात्रों से अपील करेंगे कि वो अपनी एक दिन की पढ़ाई छोड़कर गांधी मैदान में जुटें और उनका साथ दें।

एक अहम बात यह भी है कि छात्रों के इस प्रदर्शन का समर्थन कर रही जन सुराज पार्टी का रुख भी काफी अहम होगा। दरअसल प्रशांत किशोर ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि अगर सरकार ने छात्रों की मांगें नहीं मानी तो वो 2 जनवरी से खुद धरना पर बैठेंगे। यहां आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आय़ोग ने बताया है कि पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द हुई परीक्षा 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी। आयोग ने साफ किया है कि पेपर लीक के कोई सबूत नहीं मिले हैं और पेपर रद्द करने की मांग गलत है।

पढ़ें: BPSC पर और बढ़ेगा घमासान, अब पप्पू यादव का ऐलान; रेल-सड़क सब करेंगे बंद

हालांकि, पटना में धरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार से लेकर राजभवन तक एक्टिव है। सीएम ने खुद कुछ दिनों पहले मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से बातचीत की थी। लेकिन फिर भी इस विवाद को अब तक सुलझाया नहीं जा सका है। ऐसे में छात्रों की अगली रणनीति क्या होगी? इसपर सभी की नजरें हैं।

छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस

इससे पहले बीपीएससी की 70वीं पीटी रद्द करने, पेपर लीक की जांच और लाठीचार्ज के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों ने बुधवार को मशाल जुलूस निकाला। पटना के अलावा कई जिलों में जुलूस निकाला गया। पटना में वीरचंद पटेल पथ से मशाल लिए छात्र युवाओं का जत्था निकला। यह इनकम टैक्स गोलंबर तक गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित हुई। हालांकि पुलिस की तैनाती होने की वजह से ट्रैफिक को नियंत्रित कर लिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें