many difficulties in distributing 3 months free ration in 2 months the plan was changed know distribution date 3 माह का फ्री राशन 2 महीने में बांटने में आईं कई मुश्किलें, बदला प्लान, जान लें वितरण डेट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsmany difficulties in distributing 3 months free ration in 2 months the plan was changed know distribution date

3 माह का फ्री राशन 2 महीने में बांटने में आईं कई मुश्किलें, बदला प्लान, जान लें वितरण डेट

free ration distribution: तीन महीने का राशन दो महीने में बांटने मुश्किलें आ रही हैं। खाद एवं रसद विभाग ने अब वितरण के लिए नए सिरे से प्लान बनाया है। जान लें राशन वितरण डेट।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 07:44 AM
share Share
Follow Us on
3 माह का फ्री राशन 2 महीने में बांटने में आईं कई मुश्किलें, बदला प्लान, जान लें वितरण डेट

तीन महीने का राशन दो महीने में बांटने के अभियान के चलते खाद एवं रसद विभाग के सामने कई मुश्किलें भी आ गई हैं। इसमें खाद्यान्न उठान से लेकर वाहनों के इंतजाम व वितरण तक की व्यवस्था शामिल है। इसके देखते हुए खाद्य एवं रसद विभाग ने नए सिरे से प्लान बनाया है और राशन वितरण कार्यक्रम नए सिरे से तय किया गया है। इसके तहत अगले महीने (जून) का राशन का आवंटन व वितरण का काम इस माह की 25 मई से शुरू होगा और 5 जून तक चलेगा। जुलाई का राशन भी 10 जून से 20 जून तक बटेगा जबकि अगस्त के लिए राशन 25 जून से 6 जुलाई तक राशन वितरण होगा।

अब तय हुआ है कि तीन महीने के खाद्यान्न को उठाने के लिए पहले के मुकाबले दुगने वाहन लगाने पड़ेंगे। भारतीय खाद्य निगम के डिपो से खाद्यान्न के सुचारू रूप से उठान के लिए डिपो पर खाद्यान्न तथा श्रमिकों की पर्याप्त संख्या समय से उपलब्ध करवानी होगी। यही अब इस नई मुहिम को कामयाब बनाने के लिए अवकाश के दिनों में डिपो खोले जाएंगे और रात तक ट्रकों की लोडिंग कराई जाएगी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा भारतीय खाद्य निगम को रिलीज आर्डर जल्द भेजने को कहा गया है। खाद्यान्न का उठान जीपीएस युक्त वाहनों से किया जाएगा। सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था की जीपीएस ट्रैकिंग के लिए नियुक्त सिस्टम इन्टीग्रेटर कंपनी से कहा गया है कि वह लगने वाले अतिरिक्त वाहनों में भी जीपीएस डिवाइसेस लगा कर उन्हें एक्टीवेट कर दे।

ये भी पढ़ें:फ्री राशन वितरण की आ गई डेट, आज से इस तारीख तक मिलेगा गेहूं-चावल

असल में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि आगामी मानसून व बाढ़ के मद्देनजर लाभार्थियों को खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए अगस्त तक खाद्यान्न का उठान 30 मई तक कर लिया जाए। संभागीय खाद्य नियंत्रकों को इस अभियान में प्रभावी तौर पर काम करने को कहा गया है।