Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC exam dispute not resolved Prashant Kishore on fast unto death in Gandhi Maidan Patna

नहीं सुलझा BPSC परीक्षा विवाद, गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर

  • बीपीएससी छात्रों के समर्थन में प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। पटना गांधी मैदान में वे समर्थकों और सैकड़ों छात्रों के साथ गांधी प्रतिमा के नीचे अनशन पर बैठ गए हैं। पीके खुले आसमान के नीचे अनशन पर बैठे हैं। कोई पंडाल या शेड नहीं बनाया गया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 2 Jan 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on

70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का विवाद अभी तक नहीं सुलझा है। गर्दनीबाग में छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी है। 13 दिसंबर को संपन्न परीक्षा रद्द करने को लेकर चल रहा आन्दोलन और तेज हो गया है। जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर अपनी ताकत झोंक दी है। बीपीएससी छात्रों के समर्थन में प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। पटना गांधी मैदान में वे समर्थकों और सैकड़ों छात्रों के साथ गांधी प्रतिमा के नीचे अनशन पर बैठ गए हैं।

पीके खुले आसमान के नीचे अनशन पर बैठे हैं। कोई पंडाल या शेड नहीं बनाया गया है। इस बीच बीपीएससी की योजना के अनुसार बापू परिसर परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों की परीक्षा लेने की तैयारी चल रही है। पटना के 22 केंद्रों पर चार जनवरी को करीब 12 हजार छात्र छात्राओं का प्रीलिम्स री एग्जाम लिया जाएगा। डीएम चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में सफल और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर बैठक की गई।

ये भी पढ़ें:चीफ सेक्रेटरी अमृत लाल मीणा से मिले BPSC अभ्यर्थी, नहीं बनी बात, क्या बोले PK

रविवार को इसी स्थान पर पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्र संसद का आयोजन किया गया था जिसमें प्रशांत किशोर शामिल हुए। शाम में पीके के नेतृत्व हजारों अभ्यर्थियों का जत्था सीएम आवास तक मार्च पर निकला। पटना पुलिस ने मार्च को जेपी गोलंबर पर रोक दिया।वहीं छात्र प्रदर्शन करने लगे। करीब तीन घंटों तक प्रदर्शकारियों और पुलिस के बीच रस्सा कस्सी चली। उसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और फिर लाठीचार्ज कर विद्यार्थियों को खदेड़ दिया।

ये भी पढ़ें:अनशन करेंगे प्रशांत किशोर, डेट भी बता दिया; सरकार के सामने रखी ये 5 मांगें

लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को पटना में फिर समेत बिहार के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन किया गया। प्रशांत किशोर ने परीक्षा रद्द कर रीएग्जाम कराने समेत पांच मागें सरकार के सामने रखा और 48 घंटों का अल्टिमेटम देते हुए 2 जनवरी से अनशन का ऐलान कर दिया। पीके की पहल पर बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रतिनिधि मंडल चीफ सेक्रेटरी अमृत लाल मीणा से मिला लेकिन कोई सार्थक हल नहीं निकला।

ये भी पढ़ें:हजारों करोड़ की डील, आधे से ज्यादा सीट बुक… प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप

छात्र सीएम से मिलने की मांग पर अड़े रहे। इधर दिल्ली दौड़े से सीएम नीतीश कुमार जब पटना पहुंचे तो पल्ला झाड़ लिया और गेंद बीपीएससी के पाले में डाल दिया। सीएम से मिलने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बयान दिया कि बीपीएससी सक्षम संस्था है। री एग्जाम लेने पर आयोग ही कोई निर्णय लेगी। बीपीएससी पहले ही ऐलान कर चुका था कि किसी भी सूरत में ना परीक्षा रद्द होगी ना री एग्जाम लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर ने BPSC अभ्यर्थियों पर जमाया धौंस; पप्पू यादव ने वीडियो दिखाया

प्रशांत किशोर के साथ BPSC के दर्जनों छात्र भी बिहार की ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा व्यवस्था के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे हैं। इसके अलावा, जन सुराज के तमाम नेता भी मौके पर मौज‍ूद हैं - आनंद मिश्रा, अफाक अहमद, सीताराम यादव, ललन यादव, किशोर कुमार, वसीम नैयर अंसारी, अनुराधा यादव, डॉ. बी.बी. शाही समेत सैकड़ों नेता प्रशांत किशोर के साथ गांधी मैदान में बैठे हैं। प्रशांत किशोर का कहना है कि जब तक बच्चों को न्याय नहीं मिलता तब तक वह अनशन पर बैठे रहेंगे।

ये भी पढ़ें:छात्रों को उकसाया, बैरिकेडिंग तोड़ी... BPSC प्रदर्शन मामले में पीके पर FIR

जन सुराज ने छात्रों के हित में सरकार के समकक्ष 5 मांगे रखी है -

* 70वीं बीपीएससी परीक्षा ने हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा कराई जानी चाहिए

* 2015 में 7 निश्चय के तहत किए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए

* पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितता और पेपर लीक की जांच एवं दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाय

* लोकतंत्र की जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए

* बिहार की सरकारी नौकरियों में बिहार के युवाओं की कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमिसाइल नीति लागू की जाए।

ये भी पढ़ें:छात्रों के आंदोलन के बीच 4 जनवरी को BPSC रीएग्जाम;पटना के 22 केंद्रों पर परीक्षा
अगला लेखऐप पर पढ़ें