कंबल मांगे हमसे और नेतागिरी... प्रशांत किशोर का BPSC अभ्यर्थियों पर धौंस; पप्पू यादव ने वीडियो दिखाया
प्रशांत किशोर पर गांधी मैदान में धरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर धौंस जमाने का आरोप पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लगाया है। उन्होंने इससे संबंधित वीडियो पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
बीपीएससी 70वीं की की 13 दिसम्बर को संपन्न पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग पर छात्र अड़े हैं। रविवार को दूसरी बार प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठियां चटकाई गईं जिसमें कई घायल हो गए। इसे लेकर राजनीति चरम पर है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने जन सुराज के प्रशांत किशोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्वीट किया जिसमें वे धरना पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर धौंस जमाते दिख रहे हैं। पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर छात्रों को धमकाने का भी आरोप लगाया है। पप्पू यादव ने कहा है कि आज जब कोई की चुनावी औक़ात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है।
गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी है। इस बीच रविवार को पटना गांधी मैदान में छात्र संसद का आयोजन किया गया जिसमें जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर पहुंचे। पीके के नेतृत्व में हजारों छात्र-छात्राओं का जत्था सीएम आवास पर प्रदर्शन करने निकला जिसे पटना पुलिस प्रशासन ने जेपी गोलम्बर के पास रोक दिया। देर शाम प्रशांत किशोर जेपी गोलम्बर से गांधी मैदान लौट गए उसके बाद पुलिस ने मुख्यमंत्री से वार्ता की मांग कर रहे छात्र छात्राओं पर पानी की बौछाड़ करने के बाद लाठी से पीट दिया जिसमें कई छात्र घायल हो गए। देर रात प्रशांत किशोर फिर से प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे।
पूर्णिया सांसद ने जो वीडियो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है उसमें प्रशांत किशोर छात्र छात्राओं पर धौंस जमाते दिख रहे हैं। प्रशांत किशोर से छात्रों ने बीच राह में छोड़ कर चले जाने का आरोप लगाया तो असहज हो गए। कुछ छात्रों ने उनका विरोध भी किया। इस पर पीके ने कहा कि हमसे कंबल मांगे और अब नेतागिरी दिखा रहे हैं। यह कौन नया-नया नेता आ गया है। इस पर प्रदर्शनकारी छात्र और आक्रोशित हो गए। बोलने लगे कि कंबल देकर धौंस दिखा रहे हैं। छात्रों का गुस्सा देख प्रशांत किशोर वहां से निकल गए।
पप्पू यादव ने इसी घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि प्रशांत किशोर ख़ुद नया नेता बने हैं, और छात्रों को धमका रहे हैं। अपनी औक़ात का धौंस दिखा रहे हैं। आज जब ढेले भर की चुनावी औक़ात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है। चेतावनी दी है किछात्रों के सामने बड़ी बड़ी सरकार उड़ गई,आप क्या चीज़ हैं? छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गये, सवाल पूछने पर गाली दे रहे हैं।