Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modi will give gift of Rs 20 thousand crores to farmers from Bhagalpur how much Bihar share

भागलपुर से किसानों को 20 हजार करोड़ का गिफ्ट देंगे पीएम मोदी, बिहार के हिस्से में कितना?

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर की धरती से देशभर के किसानों के खाते में करीब 20 हजार करोड़ की राशि डीबीटी से ट्रांसफर करेंगे। इनमें बिहार के किसानों के खाते में 1,600 करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, भागलपुर, वरीय संवाददाताSun, 23 Feb 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
भागलपुर से किसानों को 20 हजार करोड़ का गिफ्ट देंगे पीएम मोदी, बिहार के हिस्से में कितना?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर की धरती से देशभर के किसानों के खाते में करीब 20 हजार करोड़ की राशि डीबीटी से ट्रांसफर करेंगे। इनमें बिहार के किसानों के खाते में 1,600 करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे। सोमवार को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से किया जाएगा। जिसे बिहार के 534 प्रखंडों के किसान लाइव देख सकेंगे। कार्यक्रम में भागलपुर के सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है।

हवाई अड्डा मैदान में करीब 45 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए 15 ब्लॉक बनाए गए हैं। सभी ब्लॉक में तीन-तीन हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए मैदान में छह वॉच टावर भी बनाए गए हैं। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के वाहन की पार्किंग की व्यवस्था भी मंच के नजदीक होगी। पहले मंच से 400 मीटर दूर करने का प्लान था। कार्यक्रम स्थल के समीप प्रमुख चौराहों पर मंजूषा पेंटिंग लगाई जाएगी। इसे जीआई टैग मिला हुआ है। कार्यक्रम स्थल पर बिहार की विशिष्ट कृषि उत्पाद संबंधित 10-12 प्रदर्शनी और भारत सरकार की 50 प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:भागलपुर से कोसी और पूर्णिया प्रंडल को साधेंगे पीएम मोदी

पीएम के लिए तीन समेत पांच हेलीपैड बनाए गए पीएम के लिए तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। इसके अलावा राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए एक-एक हेलीपैड का निर्माण किया गया है। मंच के बाईं ओर पीएमओ और सीएमओ के लिए जगह चिह्नित हैं। चार जगहों पर सेफ हाउस बनाया गया है। केंद्रीय जेल परिसर स्थित कार्यालय, सिंचाई प्रमंडल का गेस्ट हाउस, रेशम भवन और सर्किट हाउस को चिह्नित किया गया है। सेफ हाउस को एक तरफ से बंद रखा जाएगा। वीवीआईपी का प्रवेश डी-एरिया के बगल से होगा। इसलिए यहां डबल बैरिकेडिंग कराई गई है।

ये भी पढ़ें:भागलपुर में 13 जिलों के किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, SPG के हवाले सभास्थल

सिर्फ 45 मिनट भागलपुर में रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को करीब 45 मिनट भागलपुर में रहेंगे। हवाई अड्डा मैदान में आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त की राशि जारी करने के लिए प्रधानमंत्री भागलपुर आएंगे। पीएम दोपहर करीब एक बजे विशेष विमान से पूर्णिया पहुंचेंगे। जहां से दोपहर 1.25 बजे सेना के हेलीकॉप्टर से दोपहर 205 बजे भागलपुर आएंगे। उनके साथ एक और हेलीकॉप्टर आयेगा। जिसमें एसपीजी की टीम रहेगी। दोपहर 250 बजे वे पूर्णिया के लिए रवाना होंगे। भागलपुर में उनके आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी हो गई है।

प्रधानमंत्री से कई घोषणाओं की उम्मीद

प्रधानमंत्री के आगमन पर यहां के लोगों में विकास की उम्मीद है। नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमन कर्ण ने कहा कि भागलपुर आ रहे प्रधानमंत्री से ग्रीनफील्ड नया एयरपोर्ट, पुराना एयरपोर्ट पर छोटे हवाई जहाज का परिचालन, विक्रमशिला महाविहार, इंडस्ट्रियल पार्क, रेलवे सहित कई विकास कार्यों की जन आकांक्षाओं के अनुरूप घोषणा करने की उम्मीद है। वहीं बुनकर कल्याण समिति के पूर्व सदस्य अलीम अंसारी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राष्ट्रीय बुनकर आयोग की गठन की मांग की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें