आवास योजना में फर्जी भुगतान का आरोप
गैना गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फर्जी भुगतान का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता मो. तौहीद ने आरोप लगाया है कि मृतक शकीला के नाम पर फर्जी भुगतान किया गया है। आवास सहायक ने कथित रूप से जाकी...

मनीगाछी। राघोपुर दक्षिणी पंचायत के गैना गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फर्जी भुगतान का आरोप लगाते हुए इसकी जांच के लिए लोक शिकायत में अर्जी दाखिल की गई है। स्थानीय मो. तौहीद की ओर से लोक शिकायत में लगाई गई अर्जी के अनुसार वर्ष 2018 की प्रतीक्षा सूची में शामिल शकीला, पति मरहूम मौसीम के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि मौसीम एवं उनकी पत्नी शकीला की मौत करीब चार वर्ष पूर्व हो गई। इस बीच स्थानीय लोगों की मिलीभगत से आवास सहायक राज कुमार पासवान ने उसी गांव के निवासी मो. जाकी की पत्नी शकीला खातून के नाम पर आवास योजना के दो किस्तों का भुगतान शकीला के खाते पर कर दिया, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मो. जाकी को पूर्व में ही मिल चुका है।
अब उसकी पत्नी शकीला को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ फर्जीवाड़ा कर दिया गया है। आरोप के अनुसार इसमें लाभार्थियों को मिलने वाले कुल एक लाख 20 हजार रुपए के भुगतान के बाद बिचौलिये आधी से अधिक राशि की बंदरबांट कर लेते हैं। बताया गया है कि पूर्व में आवास योजना का लाभ जाकी को मिलने के कारण शकीला के खाते पर दो किस्तों में इस राशि का भुगतान किया गया है। भुगतान की राशि वर्ष 2024-25 के नाम पर गत 22 मार्च को 40 हजार एवं 2025-26 के नाम पर महज 20 दिनों के भीतर गत 12 अप्रैल को 40 हजार रुपए का भुगतान किया गया है। मो. तौहीद ने बताया कि इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों को भी जानकारी दी गई, लेकिन उनकी ओर से उचित कार्रवाई नहीं किए जाने पर लोक शिकायत में अर्जी दाखिल कर इसकी जांच का आग्रह किया गया है। इस संबंध में बीडीओ दुनिया लाल यादव ने कहा कि लोक शिकायत में दर्ज मामले की भौतिक एवं अभिलेखीय जांच की जाएगी। जांच में फर्जी भुगतान साबित होने पर कर्मियों पर कार्रवाई के साथ ही राशि की वापसी कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।